Saturday, July 27, 2024
Railway News

Indian Railway : अब ट्रेन किराया में मिलेगी 55% की छूट, जानें- रेल मंत्री ने क्या कहा…..

Indian Railway : भारतीय रेलवे से यात्रा करना सबसे सस्ता माना जाता है। ट्रेन से यात्रा करने पर किराये में 55 फीसदी छूट का फायदा मिलेगा। इस मामले को लेकर देशभर में चर्चा हो रही है। दरअसल, एक मीडिया इंटरव्यू में रेल मंत्री ने कहा है कि 55 फीसदी छूट मिल रही है।लेकिन आप शायद ही जानते होंगे कि रेलवे आपको इतनी छूट देता है। आइए जानते हैं क्या है मामला।

मंत्री अश्विनी वैष्णव अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के काम की प्रगति के निरीक्षण में आए थे। इसी बीच पत्रकारों ने सवाल किया कि कोविद-19 से पहले यात्रियों को किराए में छूट मिलती थी, वो फिर से सरकार शुरू करेगी क्या। इस पर रेलमंत्री ने कहा कि रेलवे की ओर से शुरू से ही यात्री यो को किराए में 55% छूट दिया जा रहा रहा है।

100 रुपये में से 55 रुपये देती है सरकार

अहमदाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रेल मंत्री ने कहा, यदि यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वहां तक का किराया 100 रूपये है तो उन्हें मात्र 45 रूपये रेलवे को देना पड़ता है। यात्रियों को पहले से ही 55 फ़ीसदी छूट दी जा रही है।

इससे पहले मध्य प्रदेश के एक आरटीआई कार्यकर्ता ने रेलवे से वरिष्ठ नागरिकों से होने वाली कमाई का ब्योरा मांगा था। सरकार ने बताया था कि 2022-23 में करीब 15 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों ने रेलवे से यात्रा की। इससे रेलवे को करीब 2,242 करोड़ रुपये की कमाई हुई।

आख़िर पैसा कहाँ से आता है?

भारतीय रेलवे को सिर्फ यात्री किराये से ही आय नहीं होती है। इसके बदले उनके पास आय के कई अन्य स्रोत हैं। इनमें माल का परिवहन, रेलवे स्टेशनों पर विज्ञापन, खाद्य टेंडर, रेलवे कारखानों में निर्मित माल का निर्यात आदि शामिल हैं।

इसके अलावा, आम लोगों के लिए रेलवे किराए को किफायती बनाए रखने के लिए सरकार ट्रेनों में एसी कोच लगाती है, जिनका किराया काफी अधिक होता है। इस तरह रेलवे अपने किराए से होने वाली वसूली और खर्च के बीच के अंतर को पाटने का काम करता है।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।