Friday, July 26, 2024
Railway News

Bihar से अयोध्या के लिए चलेगी आस्था स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और समय सारणी….

Aastha Special Train : इसी 22 तारीख को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इस प्राण प्रतिष्ठा में देशभर से लोग अयोध्या पहुंचेंगे। इसी कड़ी में रेलवे मुजफ्फरपुर से चार आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। वहीं, राम भक्तों को लेकर 6 साप्ताहिक ट्रेनें भी अयोध्या से होकर चलेंगी।

हालांकि, रेलवे की ओर से इस बात का कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले या बाद में स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। संभवत: श्रीराम मंदिर के उद्घाटन के दो दिन बाद 25 जनवरी से आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकती है।

इसके लिए मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, दरभंगा आदि जगहों पर एक-एक स्पेशल रैक तैयार किया गया है। रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलते ही आस्था स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा। बता दें कि मुजफ्फरपुर से चार स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी चल रही है। इसके बाद छह साप्ताहिक ट्रेनें जो पहले से ही अयोध्या होकर जाती हैं।

वो सभी ट्रेनें चल रही हैं। 19166 साबरमती एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन चलती है। एनआई को लेकर यह ट्रेन 15 जनवरी तक रद्द है। यह ट्रेन 16 से चलेगी और अयोध्या होते हुए जाएगी। इन दस ट्रेनों की निगरानी के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है। अयोध्या से गुजरने वाली ट्रेनों में 19616 कविगुरु एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन चलती है।

जबकि, 19166 साबरमती एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन, 14649 सरयू यमुना सप्ताह में तीन दिन, 14017 सद्भावना एक्सप्रेस केवल शुक्रवार को जाती है। रविवार को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस भी अयोध्या होकर जाती है। 13509 असलसोल से गोंडा एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन अयोध्या से होकर गुजरती है। इन ट्रेनों की निगरानी के लिए डॉग स्क्वायड का इस्तेमाल किया जाएगा।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।