Saturday, July 27, 2024
Knowledge

Poor State of India : ये है भारत के 10 सबसे गरीब राज्य, जानिए – नंबर 1 कौन है…..

Top 10 Poorest States in india : भारत में जहां एक तरफ अमीर लोगों की सूची बनाई जाती है तो दूसरी तरफ उन गरीब लोगों की भी सूची तैयार की जाती है. लेकिन आज हम गरीब लोगों की नहीं बल्कि गरीब राज्यों की बात करेंगे भारत में ही 10 ऐसे गरीब राज्य हैं.

जहां पर लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अगर आपको भी जानकारी नहीं है तो इस आर्टिकल में आज हम इसी बात पर चर्चा करेंगे और जानेंगे कि किस राज्य का कौन सा स्थान गरीबी पर आता है.

ये है सूची

  • कर्नाटक 10वीं नंबर पर आता है जहां गरीबी रेखा 20.91% है.
  • उत्तर प्रदेश 9वें नंबर पर है यहां गरीबी रेखा 29.43% है.
  • मध्य प्रदेश 8वें नंबर पर है यहां गरीबी रेखा 31.65% है.
  • असम 7वें नंबर पर है इस राज्य की गरीबी रेखा 31.98% है.
  • ओडिशा 6वें नंबर पर है यहां गरीबी रेखा 32.59% है.
  • बिहार 5वें नंबर पर है यहां गरीबी रेखा 33.74% है.
  • अरूणांचल प्रदेश 4वें नंबर पर है इस राज्य की गरीबी रेखा 34.67% है.
  • मणिपुर 3वें नंबर पर है यहां गरीबी रेखा 36.89% है.
  • झारखंड 2वें नंबर पर है इस राज्य की गरीबी रेखा 36.96% है.
  • छत्तीसगढ़ 1वें नंबर पर है यहां गरीबी रेखा 39.93% है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।