रेल यात्रियों की आई मौज! अब चलती ट्रेन में मिलेगी कंफर्म सीट, जानें- ये नया नियम….

Railway : अगर आपको अचानक से कोई काम आ जाता है तो आपको वहां पर तुरंत ही जाना होता है। इसलिए आप जल्दी जाने के लिए ट्रेन की टिकट करवाते हैं लेकिन आपके पास ट्रेन की कंफर्म टिकट (Confirm Ticket) नहीं है और आपको जाना भी जरूरी है तो आप क्या करेंगे?

उसके अलावा अब आपके पास इतना समय भी नहीं बचा है कि आप तत्काल में टिकट बुकिंग करवा सके। इस परिस्थिति में लोगों के पास एक ही विकल्प होता है कि आप वेटिंग टिकट (Waiting Ticket) लेकर ट्रेन में सफर कर सकते हैं। इसके बाद अगर आपको पूरी ट्रेन में कहीं सीट खाली मिलती है तो वहां बैठ सकते हैं।

लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपको चलती हुई ट्रेन में भी कंफर्म टिकट (Confirm Ticket) मिल सकती है और आप अपनी सीट पर जाकर आराम से सफर कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको थोड़ा सा दिमाग लगाने की जरूरत है।आपको सबसे पहले वेटिंग टिकट लेकर ट्रेन में बैठ जाना होगा और इसके तुरंत बाद आपको अपने फोन में IRCTC का ऐप खोलकर रखना होगा।

अब आपको ऊपर दिखाई दे रहे ट्रेन के आइकॉन पर क्लिक करना होगा। अब आपको चार्ट वेकेंसी (Chart Vacancy) पर क्लिक करना होगा। इस तरह आप सीट और उसकी लोकेशन का पता कर सकते हैं। इस तरह आपको पता चल जाएगा कि यह कौन से स्टेशन से कौन से स्टेशन तक इस कोच में कौनसी सीट खाली है? इसके बाद आप आसानी से TTE के पास जाकर बात करके कन्फर्म टिकट (Confirm Ticket) ले सकते है।

इस तरह से आपको वेटिंग टिकट के बाद भी कंफर्म टिकट (Confirm Ticket) मिल सकती है। इसके बाद आप आसानी से और आराम से अपनी आगे की यात्रा कर सकते है। इस तरह थोड़े से प्रयास के बाद आपको कन्फर्म टिकट मिल जाएगी। इसके बाद आप आराम से थोड़ा सा पैसा खर्च करके आपको आरामदायक सीट मिल जाएगी और आप सोकर अपना सफर पूरा कर सकते है।