Ram Mandir के पुजारी को कितनी मिलती है सैलरी? जानें- पंडित से लेकर सहयोगियों का वेतन….

Ram Mandir : 500 का इंतजार खत्म होने के बाद आखिर कार अयोध्या में भगवान राम की भव्य मंदिर बनकर तैयार हो चुकी है. अब भक्त मंदिर में जाकर आसानी से पूजा पाठ भी कर सकते हैं. लेकिन इतना बड़ा मंदिर होने की वजह से यहां पर बड़े बड़े सिद्धि प्राप्त विद्वान और महंत सेवा पंडा के रूप में दे रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर राम मंदिर के सबसे मुख्य पुजारी को आखिर कितनी सैलरी मिलती है. अगर नहीं तो आइए जानते हैं…

हर रोज पहुंचते हैं करोड़ों लोग

बता दें कि, आज के समय में हर रोज दर्शन के लिए लाखों लोग पहुंच रहे हैं और अपनी आस्था से चढ़ावा चढ़ाते हैं जिसमे हर रोज करोड़ों रुपए का चढ़ावा चढ़ाया जाता है. अब ऐसे में इतने लोगों की पूजा आशीर्वाद और मुख्य काम वहीं एक बड़ा पुजारी संबलता है.

ये है पुजारी

राम मंदिर के मुख्य पुजारी 83 साल के आचार्य सतेंद्र दास जी हैं. जो मंदिर में 1992 में न्युक्त हुए थे. जो पिछले 31 सालों से सेवा दे रहे हैं. इन्हें पहले 100 रुपए सैलरी मिलती थी और फिर मंदिर का फैसला आते ही 900 रुपए कर दी गई. अब ये 1000 रुपए और बढ़ते बढ़ते 12,000 महीना फिर 15 हजार रुपए कर दी गई है. वहीं अक्टूबर में ये बढ़कर 25 हजार रुपए और अब इस महीने 32,900 रुपए कर दी गई है.