Saturday, July 27, 2024
Business

26 जनवरी के परेड से कितना कमाती है केंद्र सरकार, जानकर चौक जाएंगे आप!

Republic Day Parade : हमारा देश भारत 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था और उसके बाद 26 जनवरी 1950 को पहली बार गणतंत्र दिवस मनाया गया। इसके बाद हर साल गणतंत्र दिवस की परेड (Republic Day Parade) का आयोजन होता है और इस मौके पर कई सारे आयोजन भी किए जाते हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और कई तरह के आयोजन करते हैं। आप लोगों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाली परेड तो जरूर देखी होगी।

इस तरह की परेड हर साल 26 जनवरी के मौके पर की जाती है। लेकिन क्या आपको पता है कि सरकार इस आयोजन से भी पैसा कमाती है? क्या आपको जानकारी है कि इन सबके लिए सरकार को कितना पैसा खर्च करना पड़ता है?

शायद आप लोगों के दिमाग में ये सवाल कभी नहीं आया होगा। लेकिन आज हम आपको बताने वाले है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाली परेड (Republic Day Parade) पर सरकार कितना खर्च करती है और कितना पैसा कमाती है?

आपको बता दें हर साल 26 जनवरी के दिन होने वाली परेड और बिटिंग रिट्रीट सेरेमनी के आयोजन में कई मंत्रालय, विभाग और राज्य सरकारें हिस्सा लेती है। इस दौरान गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाले खर्च को सभी मिलकर उठाते है। लेकिन रक्षा मंत्रालय का सेरोमोनियल डिवीजन सभी औपचारिक समारोह के लिए एक फंड अलॉट करता है।

PIB की एक रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 के लिए रक्षा मंत्रालय के सेरोमोनियल डिवीजन ने 1,32,53,000 रुपये का फंड अलॉट किया था। इसके साथ ही FY22 और FY21 में भी इतना फंड अलॉट किया था। जबकि FY2020 में ये राशि 1,39,65,000 रुपये और FY19 के लिए 1,53,62,000 रुपये थी।

टिकटों की बिक्री

इसके साथ ही गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) और बिटिंग रिट्रीट सेरेमनी के लिए टिकटों की बिक्री से सरकार को रेवेन्यू (Revenue) भी मिलता है। साल 2023 में सरकार को टिकटों की बिक्री से 28,36,980 रुपये मिले थे। जिसमें से कुछ कैंसिल टिकटों का पैसा रिफंड भी करना पड़ा था।

2022 में सरकार को टिकटों की बिक्री से 1,14,500 रुपये, 2021 में 10,12,860 रुपये, 2020 में 34,72,990 रुपये मिले थे। वहीं साल 2019 में सरकार को टिकटों की बिक्री से 34,34,264 रुपये और 2018 में 34,90,000 रुपये मिले थे।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।