अगर इमरजेंसी में बिना टिकट लिए Train में चढ़ गए तो क्या होगा? जानें- TTE को क्या बोलेंगे….

Railway : अगर आपको कहीं भी इमरजेंसी में यात्रा करनी है तो आप सबसे पहले रेलवे की यात्रा को ही चुनेंगे। रेलवे की यात्रा में भी आप तत्काल टिकटबुकिंग करेंगे और यात्रा पूरी करेंगे लेकिन कई बार तत्काल टिकट लेना भी मुश्किल हो जाता है। लेकिन आपको यात्रा भी करना जरूरी है इसलिए लोग कई बार बिना टिकट की ट्रेन में चढ़ जाते हैं।

लेकिन क्या आप इमरजेंसी में बिना तत्काल टिकट के यात्रा कर सकते हैं? अगर आपके बिना यात्रा करते हुए TTE पकड़ ले तो आप क्या करेंगे? ऐसी स्थिति में रेलवे द्वारा क्या नियम बनाया गया है, इस बारे में हम आपको बताने जा रहे है।

सबसे पहले आपको बता दें कि अगर आप बिना टिकट यात्रा कर रहे है तो आपको जेल भी नहीं होगी और आपको किसी तरह की छूट भी नहीं दी जाएगी। इसके लिए रेलवे ने एक खास नियम बना रखा है और आपको इस नियम के बारे में जरूर जानकारी होनी चाहिए।

रेलवे के नियम के अनुसार बिना टिकट यात्रा करना कानूनी जुर्म है। लेकिन अगर आपको इमरजेंसी में यात्रा करनी है तो आप प्लेटफार्म से जनरल टिकट या प्लेटफार्म टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं। सबसे पहले आपको ₹10 देकर प्लेटफार्म टिकट लेनी है और ट्रेन में चढ़कर TTE से बात करनी है।

सीट हुई खाली तो आसान होगी यात्रा

अब आपको TTE को अपनी परेशानी के बारे में बताते हुए डेस्टिनेशन स्टेशन के बारे में भी जानकारी देनी होगी। आपकी पूरी बात सुनने के बाद TTE आपकी टिकट बना देगा और अब आप बिना किसी चिंता के ट्रेन में सफर कर सकते है।

अगर ट्रेन में सीट खाली है तो आपको बैठने की जगह भी मिल जाएगी। TTE के पास एक हैंडहेल्ड मशीन होती है जिससे वह आपको ट्रेन के अंदर ही टिकट काटकर देता है। रेलवे के नियम के अनुसार अगर आपके पास रिजर्वेशन टिकट नहीं है तो जुर्माने के तौर पर आपको ₹250 देने होंगे। इसके साथ ही जहां से आप ट्रेन में चढ़े है वहाँ से लेकर डेस्टिनेशन स्टेशन तक का किराया भी देना होगा।