बेगूसराय में गुस्साये शिक्षकों ने मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री और प्रधान सचिव का खोद दिया कब्र

वीरपुर : बेगूसराय के वीरपुर से नियोजित शिक्षकों के आंदोलन में विरोध का अजीबोगरीब तरीका देखने को मिला। जहां गुस्साये शिक्षकों ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और प्रधान सचिव के पुतले को कब्र में दफन करने विरोध का नया तरीका अपनाया है। बता दें कि बिहार भर में नियोजित शिक्षकों की हड़ताल छठें दिन भी जारी रहा।

बेगूसराय के वीरपुर में शनिवार को आक्रोशित शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा व प्रधान सचिव आरके महाजन के पुतले को इस्लामिक रीति रिवाज के अनुसार बीआरसी परिसर में कब्र खोदकर दफनाया। दफनाने से पहले शिक्षकों ने बीआरसी परिसर जनाजे के सामने नमाज भी अदा किया। पुतला को दफनाने के बाद मौके पर बीआरसी कैम्पस वीरपुर में धरना भी आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता राम नरेश प्रसाद दिनकर ने किया। मौके पर संघ के जिला नेता प्रमोद कुमार राय,कन्हैया भारद्वाज, शफी आलम,वीरेंद्र कुमार सिंह संतोष कुमार,सुरेश सिंह,मनोहर विद्यार्थी,विधा कुमारी,सुमन कुमारी,रेखा कुमारी,इंदु कुमारी,समेत दर्जनों नियोजित शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित थे।