Friday, July 26, 2024
Railway News

यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें! अब शुक्रवार-शनिवार के बीच बुक-कैंसिल नहीं कर पाएंगे टिकट, जानें- क्‍या है अपडेट….

Indian Railway Update : रेल यात्रियों के लिए खास खबर है, क्योंकि 9 से 10 फरवरी के आधी रात से टिकट बुकिंग और कैंसिल करने की सुविधा स्थाई रूप से स्थगित होगी. वहीं आप चाहें तो चार्टिंग, रिजर्वेशन, कैंसिलेशन की जानकारी 139 पर कॉल करके लें सकते हैं. भारतीय रेलवे की किसी भी सेवा का लाभ लगभग 4.30 घंटा कोई भी यात्री नहीं उठा सकता है. आइए जानते हैं ऐसा क्यों ?

पीआरएस सर्विस रहेगी बंद

बता दें कि, भारतीय रेलवे (Indian Railway) अपने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इस बात की जानकारी पहले ही देती है कि 9 और 10 फरवरी को यात्रियों को टिकट बुकिंग और कैंसिल को लेकर काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इतना ही नहीं इस दौरान कोई भी यात्री भारतीय रेलवे द्वारा मिल रही सुविधाओं का कोई भी लाभ नहीं उठा सकता है.

पीआरएस का ऐसे करें इस्तेमाल

वहीं अगर आप पीआरएस सर्विस करना उठाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाना होगा. आप चाहे तो आप आईआरसीटीसी ऐप (IRCTC App) को भी डाउनलोड करके इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं. इसके बाद आपको अपना अकाउंट बनाना होगा जहां से आप टिकट बुक और कैंसिल कर सकते हैं

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।