Saturday, July 27, 2024
Business

जुगाड़ हो तो ऐसा! दुकान में ही खोल दिया खुद का Petrol Pump, अब दबाकर कर रहे कमाई…..

Petrol Pump : हमारे देश भारत में रहने वाले लोग जुगाड़ लगाकर कोई भी काम पूरा करने के लिए जाने जाते हैं और इस काम में वह काफी तेज है। इसी वजह से दुनिया के बाकी देश भी भारतीयों का लोहा मानते है।आपने सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे कारनामें देखे होंगे जिन पर आपको यकीन नहीं होता होगा। लेकिन ऐसा जुगाड़ देकर खुद आप उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाते। अब ऐसा ही एक जुगाड़ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लेकिन यह भारतीयों ने नहीं बल्कि इंडोनेशिया के लोगों ने बनाया है।

आपने सही सुना है इंडोनेशिया के लोगों ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसके बारे में भारतीय कभी सोच नहीं सकते। अगर सोच भी लेते हैं तो पैसों की कमी के कारण ऐसा नहीं कर सकते। सोशल मीडिया परतेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दुकानदार ने अपने घर में ही पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोल लिया है। यह ऐसा पेट्रोल पंप है जिसे आप उठाकर कहीं भी ले जा सकते हैं। इस वीडियो को India Travels नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो इंडोनेशिया का है।

घर में ही खोल दिया पेट्रोल पंप

आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक दुकान पर डिस्पेंसर मशीन के साइज का पेट्रोल बंकर बनाया गया है जिससे लोग पेट्रोल खरीद रहे हैं। घर में लगाई गई है डिस्पेंसर मशीन इस तरह काम करती है जैसे पेट्रोल पंप (Petrol Pump) की डिस्पेंसर मशीन करती है। इस मशीन में पेट्रोल की मात्रा और रेट डिजिटल मीटर पर दिख रही है। डिस्पेंसर के अंदर एक छोटी टंकी लगी है जिसमें पीछे से पेट्रोल भरा जाता है।

इस वीडियो में बताया गया है कि, इंडोनेशिया में इस तरह के डिस्पेंसर कोई भी लगा सकता है और इस पर किसी तरह का जुर्माना नहीं लिया जाता है। इस तरह का पेट्रोल डिस्पेंसर कई लोगों की इनकम का साधम बन गया है। हर दिन इस तरह से लोग 500 रुपये से 1000 रुपये की कमाई कर लेते है।

क्या घर में खोल सकते है पेट्रोल पंप?

लेकिन अगर आप भारत में पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लाइसेंस लेना पड़ेगा। नियमों के मुताबिक भीड़ भाड़ और रिहायशी इलाकों के पास में आप पेट्रोल पंप नहीं खोल सकते है। भारत में पेट्रोल पंप या डिस्पेंसर लगाने के लिए आपके पास कम से कम 500 वर्ग मीटर जमीन होनी चाहिए। इसके अलावा कम से कम 25 लाख रुपये की चल-अचल संपति होना जरूरी है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।