Saturday, July 27, 2024
Railway News

Railway ने दिया गरीबों को तोहफा! 50% सस्ता हुआ ट्रेन किराया, अब खुशी से झूमेंगे यात्री!

Railway Cuts Ticket Price : भारतीय रेलवे (Indian Railway) दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क बन चुका है. जहां से हर रोज लगभग 22,000 से अधिक ट्रेनों का संचालन होता है. जिसमें हजारों ट्रेन पैसेंजर तो हजारों ट्रेन माल की ढुलाई के लिए तो वहीं भारी संख्या में एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जाता है. लेकिन आप पैसेंजर ट्रेनों से सफर करने वाले लोगों को राहत मिलने वाली है क्योंकि फैसला लिया गया है कि 50% किराए में कटौती की जाए.

शैप दी गई है मांग

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रेलवे अधिकारियों द्वारा इस संदर्भ में पर्यवेक्षकों को मंगलवार की सुबह ही नियम बदलाव को लेकर जानकारी दे दिया है. जिसमें रेलवे अधिकारियों द्वारा शून्य से शुरू होने वाली सभी गाड़ियों के अलावा डेमो और मीनू के किराए में लगभग 50% की कटौती की है.

बढ़ाया गया किराया

वहीं 2020 में कोविड-19 आने के बाद चरणबद्ध तरीके से सभी पैसेंजर ट्रेनों (Passenger Trains) को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद स्थिति समान होते ही धीरे-धीरे करके सभी भी पैसेंजर ट्रेनों का संचालन दोबारा से शुरू किया गया और ₹10 किराए की कीमत को बढ़ाकर ₹30 कर दिया गया है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।