World Biggest Dam : ये है दुनिया का सबसे बड़ा डैम- जिसने धरती के घूमने की स्पीड को कर दिया कम…..

World Biggest Dam : 18 साल की कड़ी मेहनत के बाद दुनिया का सबसे बड़ा दम चीन में बनकर तैयार हुआ. जिसे दुनिया का सबसे डैम के नाम से जाना जाता है. इसका नाम थ्री गोर्जेस डैम (Three Gorges Dam) है. आप भी कहीं ना कहीं इस डैम का नाम जरुर सुना होगा इतना ही नहीं अलग-अलग कंपटीशन एग्जाम में होने वाले जर्नल नॉलेज के परीक्षा पत्र में इस तरह के सवाल पूछे जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस डैम की वजह से पृथ्वी के चलने की गति में रुकावट आई थी आखिर ऐसा क्यों आइए जानते हैं..

दरअसल, इस दम को 2.3 किलोमीटर की लंबाई और 115 मीटर चौड़ा और 150 मी ऊंचाई से बनाया गया है. वहीं इस डैम में इकट्ठा होने वाला पानी इतना मददगार है कि इससे कई छोटे-छोटे शहर और गांव बिजली के उजाले में रहते हैं. कहा जाता है कि इस डैम से 22400 मेगावाट बिजली उत्पन्न होता है.

कैसे रुकी प्रथ्वी की स्पीड ?

बता दें कि, इस डैम के निर्माण के लिए 463,000 टन स्टील का इस्तेमाल किया गया है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस डैम में इतना पानी इकट्ठा है कि इसकी वजह से पृथ्वी अपने चक्कर सही तरीके से नहीं लग पाती है क्योंकि समय और रुकावट दोनों में गिरावट देखा गया. इसी बात को लेकर अनुमान लगाया गया कि पृथ्वी की गति में रुकावट आने की वजह से हर एक दिन में 0.06 माइक्रो सेकेंड्स बढ़ गया है.