Post Office Scheme : महज ₹10,000 निवेश पर गारंटीड मिलेंगे ₹16.90 लाख, जानें- कैसे ?

Post Office Scheme : इस बढ़ती महंगाई के बीच हर कोई भविष्य के लिए कुछ न कुछ बचत करना चाहता है। ऐसे में अगर आप भी कहीं निवेश करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए है। निवेश के लिए पोस्ट ऑफिस की योजनाएं सबसे अच्छी हैं। इसे काफी सुरक्षित माना जाता है।

यह स्कीम है पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट (Post Office RD ) है। पोस्ट ऑफिस आरडी में फिलहाल 6.5 फीसदी सालाना ब्याज दिया जा रहा है। इसमें ब्याज की चक्रवृद्धि तिमाही आधार पर की जाती है। आइये इसके बारे में जानें।

16 लाख से अधिक रिटर्न

पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट (PORD) में न्यूनतम 100 रुपये मासिक निवेश किया जा सकता है। इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। आप 10 रुपये के गुणक में जितना चाहें उतना निवेश कर सकते हैं। दरअसल, कई बार लोग रियल एस्टेट में पैसा नहीं लगाते हैं, लेकिन पोस्ट ऑफिस में आप 100 रूपये से निवेश शुरू कर सकते हैं।

अगर आप PORD में 10,000 रुपये मासिक निवेश कर रहे हैं तो 5 साल बाद आपको मैच्योरिटी पर 7,09,902 रुपये मिलेंगे। इसमें आपका कुल निवेश 6 लाख रुपये होगा और आपको 1,09,902 रुपये का गारंटीड ब्याज मिलेगा।

PORD खाते को 5 वर्ष की परिपक्वता के बाद अगले 5 वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकता है। इसी के साथ यदि कोई अपनी आईडी को 10 साल तक रखना है तो गारंटीड फंड 16,89,871 रूपये हो जाते हैं। इसमें ब्याज के तौर पर 4,89,871 रूपये मिलेंगे।

लोन की मिलेगी सुविधा

पोस्ट ऑफिस की आरडी में सबसे खास बात क्या है कि आप इस पर लोन भी ले सकते हैं। नियम के अनुसार 12 किस डिपॉजिट करने के बाद आप कल जमा के 50 फ़ीसदी तक लोन प्राप्त कर सकते हैं। ऋण का भुगतान एकमुश्त या किश्तों में करना होगा। लोन पर ब्याज दर आरडी पर ब्याज से 2 फीसदी ज्यादा होगी। इसमें नॉमिनेशन की भी सुविधा है।