Thursday, July 25, 2024
Knowledge

‘ऊंट के मुंह में जीरा’….इस कहावत का मतलब जानते हैं आप? आज जान लीजिए

Why do people say cumin for Camel : बचपन से लेकर जवानी तक लोग अलग-अलग परिस्थितियों से होकर गुजरते हैं. खासकर पढ़ने वाले छात्रों को परिस्थितियों के अनुसार मुहावरे भी बताए जाते हैं. इतना ही नहीं आज क्या समय में अलग-अलग कंपटीशन की परीक्षाओं में भी इस तरह के मुहावरों का अर्थ पूछा जाता है.

हालांकि, कुछ मुहावरे लोगों के जीवन में हर रोज सटीक बैठते हैं तो कुछ लोग मुहावरे का अर्थ भी नहीं जानते हैं. ऐसा एक मुहावरा “ऊंट के मुंह में जीरा” जिसका अर्थ बेहद कम लोग ही जानते हैं. तो आइए जानते हैं कि इस मुहावरे को क्यों बनाया गया और इसका सही मायने क्या है?

दरअसल, “ऊंट के मुंह में जीरा” आज के समय में लोगों के बीच बेहद खास और फेमस मुहावरा बन चुका है. वहीं देश का एक विशाल जानवर ऊंट जिसकी मुंह की लंबाई बाकि जानवरों के मुकाबले काफी बड़ी होती है. ऐसे में अगर ऊंट के मुंह में जीरे के कुछ दाने डाल दिए जाए तो पता ही नहीं चलेगा कि वो कहां गया? इसीलिए “ऊंट के मुंह में जीरा मुहावरा” बन चुका है.

क्या है इसका अर्थ ?

वहीं मुहावरे को अगर आप सरल भाषा में समझे तो, कड़ी से कड़ी मेहनत करने वाले व्यक्ति को जब सैलरी कम मिलती है. इसके अलावा एक और उदाहरण आप देख सकते हैं अधिक भूख लगने के बाद भी जब लोगों को कम से कम खाना खाने के लिए मिलता है तो यही मुहावरा लोगों के लिए सटीक बैठता है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।