Sleeper Vande Bharat : भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा हेतु तेजी से हाई-स्पीड ट्रेनों के परिचालन पर कार्य कर रही है. खासकर, पिछले 2-3 सालों में भारतीय रेलवे के द्वारा हाई-स्पीड प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत ट्रेन पर जोरो से काम किया गया. यही वजह है कि अब यह हाई-स्पीड ट्रेन देश के सभी क्षेत्रों में अपनी रफ्तार भर रही है. लेकिन आज के इस आर्टिकल में आपको स्लीपर वाली वंदे भारत ट्रेन से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के बारे में बताएंगे…
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि मौजूदा वंदे भारत में केवल बैठने की व्यवस्था की गई है. मतलब ये कि आप इस वंदे भारत ट्रेन से लंबी दूरी की यात्रा नहीं कर सकते हैं. क्योंकि इस वंदे भारत में यात्रियों को सोने के लिए व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में भारतीय रेलवे पिछले कई सालों से स्लीपर वाली वंदे भारत पर काम कर रही थी, इसी बीच स्लीपर बंदे भारत से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें स्लीपर वाले वंदे भारत ट्रेन करीब 150Kmph की स्पीड से चलती दिखाई दे रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक, स्लीपर वाली वंदे भारत ट्रेन का पहला ट्रायल फेज झांसी डिवीजन (उमरे) में पूरा भी हो चुका है. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया है कि झांसी डिवीजन में करीब 115Kmph की स्पीड पर स्लीपर वाली वंदे भारत ट्रेन का सफल “ऑसिलेशन ट्रायल” किया गया है. इस दौरान स्लीपर वाली वंदे भारत ट्रेन को लोडेड और खाली मोड्स में ट्रायल किया गया.
बताया जा रहा है कि स्लीपर वाली वंदे भारत ट्रेन का दूसरे फेज का ट्रायल कोटा डिवीजन में होगा. इस दौरान ट्रेन को 180Kmph की रफ्तार पर देखा जाएगा. इसके अलावा ट्रैन के ब्रेकिंग परफोर्मेंस और कपलर फोर्स ट्रायल भी किए जाएंगे. एक रेल अधिकारी ने बताया है कि कोटा डिवीजन के ट्रायल के बाद ट्रेन की ऑपरेशनल ट्रायल भी किया जाएगा.