Nano की छोटी बहन लगती है ये इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज में 192Km चलेगी, इतनी है कीमत…

Ligier Myli Electric Car : जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि भारतीय मार्केट में अब धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड बढ़ती ही जा रही है. यही वजह है की स्वदेशी और विदेशी ऑटोमोबाइल्स कंपनियां इलेक्ट्रिक कार, स्कूटर और बाइक रूप में अपने वाहन को पेश कर रही है. इसी बीच Ligier नामक एक कार निर्माता कंपनी भारत में अपनी छोटी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारी में है.

आपको बता दें कि हाल ही में Ligier नामक वाहन निर्माता कंपनी की मायली इलेक्ट्रिक कार को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. यही नहीं बीते साल 2023 में भी इस इलेक्ट्रिक कार को ट्रायल रन के दौरान स्पॉट किया गया था. अगर यह EV भारतीय मार्केट में पेश होगी, तो इसका सीधा टक्कर MG की Comet EV के साथ होगा.

अगर Ligier Myli EV की रेंज और कीमत की बात करें तो भारत में इसे 12.42kWh बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया जा सकता है. यह बैटरी पैक 192Km तक की रेंज दे सकती है, इसका मोटर 5.6kWh का पावर और 10.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि, भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक कार को एक्स शोरूम कीमत 5-6 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है.

अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें 2 दरवाजों, राउंड हेडलैंप LED DRLs,13 इंच के व्हील, कार की लंबाई 2,958 mm, चौड़ाई 1499 mm और ऊंचाई 1,541 mm है, इसमें 10 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, पावर स्टीयरिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और हीटेड सीट्स जैसे फीचर्स मिलने की संभावना है.