Indian Railway : जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं की ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों को कई तरह के नियमों का पालन करना पड़ता है. इसको लेकर भारतीय रेलवे के द्वारा अलग-अलग नियम भी बनाया गया है. इसी को देखते हुए रेलवे ने ‘सीनियर सिटीजन’ यात्रियों के लिए कुछ नियम तैयार किए हैं तो, चलिए आज के इस आर्टिकल में जानते हैं ट्रेन में ‘सीनियर सिटीजन’ को कंफर्म ‘लोअर बर्थ’ कब और कैसे मिलेगी?
भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार, ‘सीनियर सिटीजन’ का ये नियम 60 साल की उम्र से ऊपर के पुरुष और 45 साल की उम्र से ज्यादा की महिलाओं पर लागू होते हैं. ये नियम ‘सीनियर सिटीजन’ के आरामदायक यात्रा के लिए बनाया गया हैं. सीनियर सिटीजन को यह सुविधा तब मिलती है, जब वह अकेले या एक अन्य रिश्तेदार के साथ सफर करते हैं…..
इतना ही नहीं…ट्रेन के अपर और मिडिल बर्थ मिलने की स्थिति में ‘सीनियर सिटीजन’ को सीट उपलब्ध होने पर ‘लोअर बर्थ’ अलॉट किया जा सकता है. खासकर, त्योहारों के सीजन में सीनियर सिटीजन का खास ख्याल रखा जाता है और उन्हें लोअर बर्थ मिलने की संभावना ज्यादा होती है, लेकिन इसके लिए टिकट बुक करते समय इन बातों का जरूर ध्यान देना होगा…
अगर आप भी सीनियर सिटीजन के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर रहे है तो, कोटा का जरूर ध्यान रखें. क्योंकि कोटा के तहत टिकट बुक करने से सीनियर सिटीजन को लोअर बर्थ मिलने की संभावना बढ़ जाती है. सबसे जरूरी बात अगर आप पूरे परिवार के साथ ट्रेन यात्रा पर निकल रहे हैं और आपके साथ कोई बुजुर्ग है तो आप सीनियर सिटीजन का टिकट अलग से बुक करें. इससे सीनियर सिटीजन को लोअर बर्थ मिलने के चांस बढ़ जाते हैं….