Friday, July 26, 2024
Railway News

Amrit Bharat Express में यात्रियों को नहीं लगेगा झटका, बस किराया होगा महंगा….

Amrit Bharat Express : 22 जनवरी को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। यह देश के लिए खास दिन साबित होगा। इसी कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को यानी आज अयोध्या में दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इस अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Amrit Bharat Express) को अत्याधुनिक तकनीक से तैयार किया गया है।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, अमृत भारत ट्रेन में यह सुनिश्चित किया गया है कि लोगों को यात्रा के दौरान किसी भी तरह का झटका महसूस न हो। इसके लिए एक नई तकनीक की मदद ली गई है। आइए इस तकनीक के बारे में जानते हैं।

सेमी कपलर तकनीक का होगा इस्तेमाल

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि नवोन्मेषी ‘सेमी-कपलर’ तकनीक की मदद से अमृत भारत ट्रेनें अधिकतम 130 किमी प्रति घंटे की गति से चलेंगी और विभिन्न गंतव्यों तक आरामदायक यात्रा सुविधाएं प्रदान करेंगी। उन्होंने बताया कि यह तकनीक दो डिब्बों को इस तरह से जोड़ने में मदद करती है कि ट्रेन चलने और रुकने पर लगने वाले झटके का असर यात्रियों पर नहीं पड़ता। कई मौजूदा ट्रेनों में इस्तेमाल की जाने वाली पुरानी तकनीक में डिब्बों को ‘कप्लर’ की मदद से जोड़ा जाता है, जिससे ट्रेन रुकने या शुरू होने पर यात्रियों को झटका महसूस होता है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का निरीक्षण करते हुए कहा था, ‘अमृत भारत ट्रेन में एक विशेष प्रकार का कपलर है जिसे सेमी-परमानेंट कपलर कहा जाता है, जो झटके के प्रभाव को कम करता है।’ यह ट्रेन के परिचालन के लिए भी सुरक्षित है।” इसके अलावा नई ट्रेन ‘पुश-पुल’ तकनीक से भी लैस है जिसमें आगे और पीछे दोनों तरफ इंजन लगे हैं। आगे का इंजन ट्रेन को खींचता है, जबकि पिछला इंजन उसे आगे बढ़ाता है।

नई दिल्‍ली के लिए दरभंगा किराया

आपको बता दे की अयोध्या से दरभंगा की दूरी करीब 550Km है। इस आधार पर सामान्य (General) में 200 एवं शयनयान (sleeper) के लिए 350 रुपये लगेगा। करीब 1160KM दूर नई दिल्ली के लिए दरभंगा से किराया 351 एवं 585 रुपये होगा। इसके अलावा अन्य चार्ज अलग से लगेंगे।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।