Air Force में बनना चाहते हैं ऑफिसर, तो यहाँ से करें आवेदन, 1.77 लाख तक मिलेगी सैलरी….

Indian Air Force Recruitment 2024 : आप यदि आपका सपना वायु सेना के ऑफिसर बनने का है तो एयरफोर्स (Airforce) आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है। एयर फोर्स (Airforce) में भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा बहुत जल्द होगी। भारतीय वायु सेना की तरफ से एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट,IAF,AFCAT के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है।

इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर की है। इस परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट्स को वायु सेना में फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी में शॉर्ट सर्विस ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया जाएगा। इस भर्ती के माध्यम से 317 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

क्या है परीक्षा की डेट?

यदि आपका भी सपना वायु सेना (Airforce) ऑफिसर बनने का है तो तो जल्दी इस परीक्षा के लिए आवेदन करें। इसके लिए आपको afcat.cdac.in नमक उनके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाकर आप रजिस्ट्रेशन कर आवेदन भर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 16, 17 और 18 फरवरी को किया जाना है।

क्या होनी चाहिए योग्यता?

इस परीक्षा के लिए वही कैंडिडेट आवेदन भरे जिन्होंने 12वीं में मैथ्स और फिजिक्स लिया है और वह कम से कम 50% अंक से पास हुए हो। इतना ही नहीं उन्हें किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 60% अंकों के साथ ग्रेजुएट होना भी जरूरी है। एज लिमिट की बात करें तो फ्लाइंग ब्रांच के कैंडिडेट्स की उम्र 20 से 24 साल होनी चाहिए। जबकि जनरल ड्यूटी के लिए उम्मीदवारों की उम्र 20 से 26 साल तय की गई है।