Friday, July 26, 2024
Railway News

Bihar के इस Railway Station पर प्लेटफॉर्म 1 से 2 पर जाने में 2KM चलना होगा, आज जान लीजिए

Railway Station : देश में एक शहर को दूसरे शहर से जोड़ने के लिए हजारों ट्रेनें संचालित की जाती हैं। आप भी ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन जाते होंगे। स्टेशन में प्रवेश करने के बाद प्लेटफॉर्म बदलने के लिए अधिकतम 500 मीटर की दूरी होती है, जिसे फुटओवर ब्रिज के माध्यम से करना होता है।

लेकिन देश में एक रेलवे स्टेशन (Railway Station) ऐसा भी है जहां प्लेटफॉर्म नंबर एक से प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर जाने के लिए आपको 2 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। ये बात हैरान करने वाली है लेकिन सच है। इस रेलवे स्टेशन पर आपको प्लेटफॉर्म एक से प्लेटफॉर्म नंबर दो पर जाने के लिए 2 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी। तो आइए जानते हैं इस अनोखे रेलवे स्टेशन के बारे में।

ये है एक अनोखा रेलवे स्टेशन

इस रेलवे स्टेशन का नाम बरौनी जंक्शन है। यह स्टेशन बिहार के बेगुसराय जिले में है। यह रेलवे स्टेशन ब्रिटिश काल में 1883 में बनाया गया था। यह स्टेशन इतना पुराना हो गया था कि रेलवे को एक और नया स्टेशन बनाना पड़ा। और नया स्टेशन पुराने स्टेशन से 2 किलोमीटर की दूरी पर बनाया गया था।

तो पुराने स्टेशन पर केवल एक ही प्लेटफार्म था जो प्लेटफार्म नंबर 1 था। जिसके बाद जब बरौनी जंक्शन पर नया स्टेशन बना तो प्लेटफार्म नंबर दो से निर्माण शुरू हुआ। इस कारण नया स्टेशन पुराने स्टेशन से दो किलोमीटर की दूरी पर है और प्लेटफार्म नंबर डी से शुरू होता है।

इस नाम से जाना जाता है स्टेशन

जंक्शन पर नया स्टेशन बनने के बाद नए जंक्शन के नाम में नया जोड़ दिया गया। जिसके बाद यह न्यू बरौनी जंक्शन बन गया। देश का ऐसा यह पहला रेलवे स्टेशन है। इसके बारे में आज भी कई लोगों को जानकारी नहीं है।

यहां जाने के बाद यात्री को जब 2 किलोमीटर दूरी की तय करनी पड़ती है। तब उन्हें पता चलता है कि देश का यह भी एक स्टेशन है जहां एक प्लेटफार्म के बीच कितनी दूरी है। हैरानी की बात यह है कि बिहार वाले भी इस स्टेशन पर कभी गौर नहीं किया।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।