जेल से बाहर आते ही Manish Kashyap ने कहा- “जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं…”

Manish Kashyap latest News : बिहार के यूट्यूबर और पत्रकार मनीष कश्यप (Manish Kashyap ) 9 महीने बाद जेल से रिहा हो गए हैं। जैसे ही उनके आने की खबर लोगों तक पहुंची, पटना के बेउर जेल के बाहर हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद उनका भव्य स्वागत किया गया।

जेल से बाहर आते ही मनीष कश्यप अपनी मां से मिलने के बजाय गया पहुंच गए, जहां माउंटेन मैन दशरथ मांझी ने पहाड़ काटकर रास्ता बना दिया था। मनीष कश्यप (Manish Kashyap) कहते नजर आए कि जब तक मैं तोड़ेंगे नहीं, छोड़ेंगे नहीं। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने कई बयान भी दिए। जिसके बाद उनके समर्थकों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है।

सज़ा नेताओं ने दी, कोर्ट ने नहीं.

जेल से बाहर आते ही मनीष ने नीतीश कुमार सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ साजिश रची गई, जिसके कारण उन्हें नौ महीने तक जेल में रहना पड़ा। मनीष ने कहा कि जिस तरह कंस के षड़यंत्र रचने पर भगवान श्रीकृष्ण को नौ महीने बाद जेल में जन्म लेना पड़ा, उसी तरह बिहार में भी कई कंस हैं जिन्होंने उनके खिलाफ षडयंत्र रचा। उन्होंने कहा कि यह सजा कोर्ट ने नहीं बल्कि नेताओं ने दी है, उन पर एनएसए लगाया गया है।

उन्होंने कहा कि 1980 में एनएसए लागू होने के बाद किसी भी मीडियाकर्मी, यूट्यूबर या सामाजिक कार्यकर्ता पर एनएसए नहीं लगाया गया। पहली बार यह धारा मनीष कश्यप पर लगाई गई थी। हालाँकि, अदालत ने इसे हटा दिया, अन्यथा वह दो महीने के भीतर जेल से बाहर आ जाते।

झूठ बोलने वाले नेताओं को भी सजा मिलनी चाहिए

मनीष कश्यप ने कहा कि पहाड़ तोड़कर सड़क बनाने वाले दशरथ मांझी के परिवार को आज तक उनका हक नहीं मिला है। बिहार में मांझी जैसे करोड़ों घर हैं, जो समस्याओं में पैदा होते हैं, समस्याओं में जीते हैं और समस्याओं में ही अंतिम सांस लेते हैं।

इस समस्या को जड़ से उखाड़कर फेंक देना होगा। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब तक सरकार नहीं टूटेगी, तब तक नहीं हटेंगे। भ्रष्टाचार का पहाड़ कितना भी ऊंचा हो जाए, हम उसे तोड़ कर रहेंगे।