Saturday, July 27, 2024
Railway News

Indian Railway : अब ट्रेनों में खत्म होगी वेटिंग लिस्ट! ऐसे मिलेगा कन्फर्म टिकट, जानिए –

Indian Railway : देश की आधी से ज्यादा आबादी ट्रेन से यात्रा करती है। ऐसे में भारी भीड़ के कारण यात्रियों को धक्का-मुक्की कर वेटिंग टिकट पर यात्रा करनी पड़ रही है। लेकिन अब वेटिंग टिकट का झंझट खत्म हो जाएगा। यात्री ट्रेनों में सुविधाजनक यात्रा कर सकेंगे। बजट के बाद खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पूरा प्लान बताया कि किस तरह वेटिंग लिस्ट खत्म करने की तैयारी की गई है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

रेल मंत्री ने कहा कि बजट में तीन कॉरिडोर की घोषणा वेटिंग टिकट खत्म करने की दिशा में उठाया गया कदम है। क्योंकि फिलहाल ट्रेनों में सालाना 700 करोड़ यात्री सफर करते हैं। इसे 1000 करोड़ रुपये तक पहुंचाना है, जिससे वेटिंग लिस्ट खत्म हो जाएगी। इसके लिए नए रेलवे ट्रैक बनाए जाएंगे और नई ट्रेनें चलाई जाएंगी।

जर्मनी के बराबर अतिरिक्त रेलवे ट्रैक का निर्माण

उन्होंने बताया कि तीनों कॉरिडोर मिलाकर 40 हजार किमी। रेलवे ट्रैक का निर्माण कराया जाएगा। यह जर्मनी जैसे विकसित देश के कुल रेलवे ट्रैक के बराबर होगा। इसमें नए रेलवे ट्रैक के निर्माण के अलावा मौजूदा रेलवे ट्रैक पर जरूरत के मुताबिक दोहरीकरण या अधिक ट्रैक बिछाए जाएंगे। इसके साथ ही ट्रेनों के लिए फ्लाईओवर और अंडरपास का भी निर्माण किया जाएगा।

इतने दिन करना होगा इंतजार

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि चारों कॉरिडोर के निर्माण में 9 साल लगेंगे। 40 हजार वंदे भारत कोच बनाने में पांच साल लगेंगे। इस तरह वेटिंग लिस्ट खत्म होने में छह से सात साल लगेंगे। यानी लोगों को साल 2030-31 तक कन्फर्म टिकट मिल सकेंगे।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।