Thursday, July 25, 2024
Business

Solar Panel लगाने पर कितनी सब्सिडी देती है सरकार? जानकर खुशी से झूम उठेंगे आप!

Solar Panel : पिछले कुछ समय से देश में रूट ऑफ सोलर पैनल योजना काफी ज्यादा चर्चा में आ गई है। इसके अलावा 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के एक करोड़ घरों में सोलर पैनल (Solar Panel) लगाने की घोषणा की है।

इसके एक सप्ताह बाद ही दिल्ली सरकार ने ऐलान कर दिया है कि वो एक सोलर पैनल पॉलिसी लागू करेगी जिसमें लोगों को सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाने पर सब्सिडी दी जाएगी और बिजली उत्पादन करने पर इंसेंटिव भी मिलेगा। इस तरह लोगों को बिजली बिल से भी राहत मिलेगी। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सोलर पैनल लगवाने पर सरकार की तरफ से कितनी सब्सिडी दी जा रही है?

सरकार देती है कितनी सब्सिडी?

केंद्र सरकार द्वारा रूफटॉप सोलर पैनल (Solar Panel) लगाने पर अलग-अलग सब्सिडी दी जा रही है। इस योजना के तहत सामान्य वर्ग के लोगों द्वारा रूफटॉप सोलर पैनल लगाने पर उन्हें प्रति किलोवाट 18,000 रुपये की सब्सिडी मिलती है। वहीं स्पेशल कैटिगरी के लिए यह सब्सिडी प्रति किलोवाट 20,000 रुपये हैं। ये सब्सिडी 3 किलोवाट तक का सोलर पैनल (Solar Panel) लगाने पर है।

इसके अलावा अगर आप 3 किलो वाट से ज्यादा का सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाते हैं तो प्रति किलोवाट 9,000 रुपये की सब्सिडी दी जाती है। जबकि स्पेशल कैटिगरी के लिए यह सब्सिडी 10,000 रुपये प्रति किलो वाट है। इसके अलावा रेजिडेंट वेलफेयर असोसिएशंस के लिए भी सब्सिडी का प्रावधान है। केंद्र सरकार के अलावा अलग-अलग राज्य सरकारें भी अपने स्तर पर सब्सिडी देती हैं।

कितनी होती है सोलर पैनल की कीमत

अगर आप 3 किलो वाट तक का सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाते हैं तो इसके लिए आपको 1 लाख रुपये देने होंगे। इसमें केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से कुल मिलाकर आपको 70,000 रुपये की सब्सिडी दी जाती है। बताया जाता है कि सिर्फ पांच साल में ही इसकी कीमत वसूल हो जाती है और अगले 20 साल तक मुफ्त में बिजली मिलती है। एक सोलर पैनल की अवधि लगभग 25 साल तक होती है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।