Indian Railway : अब ट्रेन सफर में आराम से सो जाइये- स्टेशन आने से पहले TTE आपको जगाएगा…..

Indian Railway : भारतीय रेलवे देश में सबसे आरामदायक और सस्ती यात्रा के लिए जानी जाती है। इसमें हर दिन 2.5 करोड़ से ज्यादा यात्री सफर करते हैं। यही वजह है कि रेलवे अपने यात्रियों का खास ख्याल रखता है। यात्रियों की संख्या को देखते हुए ट्रेनों को दिन और रात दोनों वक्त चलाया जा रहा है।

ऐसे में अगर किसी यात्री की ट्रेन रात में खुलती है तो उसे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार यात्री पूरी रात जागते रहते हैं ताकि उनकी ट्रेन न छूट जाए। लेकिन हम आपको रेलवे के एक नियम के बारे में बताने जा रहे हैं। इस नियम के तहत टीटीई आपको रात में जगाकर ट्रेन में चढ़ने के लिए कहेगा। तो आइए जानते हैं इस नियम के बारे में।

रेलवे मैनुअल के अनुसार, देश में चलने वाली प्रिमियम ट्रेनों के लिए यह नियम है। इनमें राजधानी, तेजस, दुरंतो के अलावा मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल है। इन ट्रेनों के AC कोच के लिए रात 10 बजे के बाद से सुबह 6 बजे अगर कोई यात्री गंतव्य स्टेशन पर पहुंचता है.

तो उसे जगाने की जिम्मेदारी टीटी की होती है। इसके लिए टीटी के पास एक वेक अप मेमो है। टिकट चेकिंग के दौरान रात में चढ़ने वाले यात्रियों का नाम और सीट नंबर मेमो में लिखना होगा और स्टेशन पहुंचने से पहले कोच अटेंडेंट को भेजकर जगाना होगा और गंतव्य स्टेशन के बारे में बताना होगा।

इतना ही नहीं, अगर किसी यात्री को रात में एक स्टेशन पर उतरकर दूसरी ट्रेन पकड़नी है (टिकट का पीएनआर एक ही होना चाहिए) तो उसे उसकी ट्रेन और प्लेटफॉर्म की जानकारी देना भी नियमों में शामिल है। अगर कोई टीटी इस मामले में लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करायी जा सकती है।