Saturday, July 27, 2024
Railway News

Train के डिब्बे पर बनी सफेद और पीली लाइन का क्या होता है मतलब? आज जान लीजिए….

Indian Railway Facts : भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. जहां से हर रोज करोड़ों लोग सफर करते हैं और उन्हें एक साथ दूसरे स्थान पहुंचने के लिए भारतीय रेलवे की ओर से हजारों ट्रेनों का संचालन किया जाता है. ऐसे में रेलवे से जुड़े कई फैक्ट है.

जिनके बारे में बेहद कम लोगों को ही जानकारी होती है. कहीं रेलवे स्टेशन तो कहीं पर कोच को लेकर अलग-अलग फैक्ट होते हैं जिनके के बारे में लोगों को जानने की इच्छा होती है. ऐसा ही एक फैक्ट ट्रेनों की कोच को लेकर है.

दरअसल, आपने भी कभी ना कभी ट्रेनों से सफर किया होगा उस दौरान जरूर नोटिस किया होगा कि, कोच के दरवाजे के साइड में पीले और सफेद कलर की पट्टी लगी होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर इसके पीछे की असली वजह क्या होती है और ऐसा क्यों किया जाता है अगर नहीं तो लिए इसका जवाब आज हम जानते हैं.

क्या काम इन सफेद और पीली लाइन का?

बता दें कि, इसे देखकर लोगों को यही लगता है कि यह रेलवे द्वारा सजावट को पूरा करने के लिए लगाया जाता है. क्योंकि यह दरवाजे के ठीक ऊपर टॉयलेट साइड में देखने को मिलता है. वहीं अगर जिन लोगों को पढ़ने नहीं आता है. उनके लिए यह निशान बेहद कामगार साबित होता है और उन्हें इस बात की जानकारी होती है कि यह कोच जनरल कोच है इसमें लोग चढ़ सकते हैं.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।