Friday, July 26, 2024
Railway News

Ticket Transfer : कंफर्म है ट्रेन टिकट…किसी दूसरे व्यक्ति को कैसे कर सकते हैं ट्रांसफर? जानें-

Railway Ticket Transfer Rules : ट्रेन में सफर करने वाले रेल यात्रियों के मन में अक्सर ये सवाल उठता है की क्या किसी दूसरे के ट्रेन टिकट पर कोई और आदमी यात्रा कर सकता है या नहीं.. इस आर्टिकल के माध्यम से आज आप लोगों को इसी के बारे में बताएंगे!

रेलवे नियमों के मुताबिक, कंफर्म ट्रेन टिकट पर सिर्फ माता-पिता, भाई-बहन, बेटा-बेटी या फिर पति-पत्नी की यात्रा कर सकते हैं. यानी आप अपने परिवार को ही टिकट Transfer कर सकते है. अगर, आपका कोई दोस्त भी है तो आपकी टिकट पर वह यात्रा नहीं कर सकता है.

वैसे, ट्रेन टिकट ट्रांसफर करने का तरीका काफी आसान है. इसके लिए ट्रेन कंफर्म टिकट की एक कॉपी रिजर्वेशन काउंटर पर जमा करना होगा. फिर आपको जिसके भी नाम पर टिकट ट्रांसफर करनी है, उसका पहचान पत्र लगेगा. यह आपको यह भी बताना होगा टिकट ट्रांसफर कर रहे हैं व्यक्ति से आपका क्या रिश्ता है. फिर जांच के बाद आपका ट्रेन टिकट आपके फैमिली के सदस्य को ट्रांसफर कर दिया जाता है.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।