महंगी होने वाली हैं UP के इन 100 गांव की जमीन, सोने के भाव बिकेगी मिट्टी

डेस्क : मोदी सरकार का भारत में सड़कों और एक्सप्रेसवे के नेटवर्क को लेकर एक बड़ा विज़न दिख रहा है। दरअसल इस वक्त डेवलपमेंट की तैयारी जोर शोर पर है और इतना ही नहीं बल्कि सड़क सुविधाओं के साथ-साथ भूमि के मूल्यों में भी तेजी से वृद्धि दिख रही है। अब एक बार फिर से यूपी में नया एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया गया और उसके दोनों ओर सोलर परियोजनाओं की तैयारियाँ भी शुरू हो गई। एक्सप्रेसवे के किनारे अब सोलर परियोजना शुरू होगी तो जमीन के भाव भी आसमान छुएंगे, जिसके कारण इस एक्सप्रेसवे के चारों तरफ से भूमि के मूल्य बढ़ने लगेंगे।

आपको बता दें की सरकार ने इस कार्य के लिए जमीन को फाइनल कर लिया है और इसके इर्द गिर्द जो भी गाँव होंगे उनको सीधा फायदा होने वाला है। दरअसल, इस स्कीम के अंदर बुंदेलखंड सोलर एक्‍सप्रेसवे (Bundelkhand Solar Expressway) आ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एक्‍सप्रेसवे का हाल ही में उद्घाटन किया है। यूपी के इटावा जिले से चित्रकूट तक यह एक्‍सप्रेसवे करीब 296 KM का है। इसे 4 लेन में तैयार किया गया है और पूरा निर्माण सिर्फ 28 महीने में हो जाएगा। सोलर प्रोजेक्ट लगते ही इसकी कीमत आसमान पर पहुँच जाएगी।

यह Bundelkhand Solar Expressway 7 जिलों से निकलेगा और इसके साइड में 100 गांवों में करीब 1 लाख घर तक बिजली पहुंचाई जाएगी। इसका सबसे ज्‍यादा फायदा जालौन जिले को होगा, बताया जा रहा है की 64 गांवों की जमीनें अधिग्रहण की जाएंगी और इसके अलावा चित्रकूट के 9 गांव के बाद बांदा के 28 गांव, महोबा के 8 गांव, हमीरपुर के 29 गांव, औरेया के 37 गांव और इटावा के लगभग 7 गांवों को इसमें जोड़ा जाएगा।