Metro News : आखिर मेट्रो में कितना ले जा सकते हैं कैश? यहाँ जाने क्या है नियम….

Metro News : भारत के अलग-अलग शहरों में मेट्रो की सुविधा शुरू की गई है. लगातार बढ़ते लोगों की भीड़ को देखते हुए राज्य सरकार भी इस पर काम कर रही है. ताकि लोगों को कम खर्चे में अधिक से अधिक दूरी कम समय में तय करने का मौका मिल सके. हालांकि, आज के समय में कम खर्चे में अधिक से अधिक दूरी तय करने के लिए मेट्रो एक बड़ा साधन बन चुका है.

लेकिन मेट्रो में सफर करने को लेकर कई खास नियम भी बनाए गए हैं. इसके बारे में बेहद कम लोग ही जानते हैं ऐसा ही एक खास नियम मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के लिए बनाया गया है कि वो अपने साथ कितना कैश ले जा सकते हैं? अगर आपको भी इस बारे में जानकारी नहीं है तो आइए आज जानते हैं…

कब शुरू हुआ पहला मेट्रो ट्रेन ?

कई लोगों के मन में यह सवाल कई बार उठना है कि आखिर देश में सबसे पहले मेट्रो ट्रेन कहां चला गया था और कब चलाया गया था तो आपको बता दे कि इसका जवाब है देश में सबसे पहले मेट्रो ट्रेन कोलकाता में शुरू किया गया था जहां से लगातार इस सेवा को आगे बढ़ाया जा रहा है.

और अब कोलकाता, बेंगलुरु, मुंबई जैसे बड़े शहरों में भी इसकी शुरुआत हो चुकी है. वहीं आज के समय में सबसे अधिक मेट्रो ट्रेन की चर्चा होती है तो दिल्ली (Delhi Metro) का जिक्र जरूर होता है जहां से हर रोज लाखों से की संख्या में लोग सफर करते हैं.

कितना ले जा सकते हैं कैश ?

लेकिन मेट्रो (Metro) में सफर करने वाले यात्रियों को अपने साथ कैश ले जाने को लेकर क्या नियम बनाया गया है यदि आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दे कि, मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार कोई भी व्यक्ति मेट्रो में यात्रा करते समय अपने साथ केवल 50 हजार रुपए तक ले जा सकता है. वहीं अगर आप अपने साथ अधिक कैश लेकर जाना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास प्रूफ भी होना चाहिए..