FD Rates : ये बैंक बुजुर्गों को FD पर दे रहे 8.1 फीसदी का ब्याज, जानें – कैसे करें निवेश….

FD Rates Senior Citizens : आजकल हर कोई भविष्य के लिए निवेश कर रहा है और ऐसे में कई प्राइवेट सेक्टर के बैंक है जो लोगों को अच्छा रिटर्न दे रहे हैं। जो देश के बुजुर्गों को FD स्कीम पर शानदार ब्याज दे रहे हैं। इन बैंकों द्वारा सीनियर सिटीजन को FD स्कीम पर 8% से ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है। यह ब्याज दर 2 करोड रुपए से कम निवेश पर लागू होती है। आइये आपको बताते हैं कि कौन से बैंक है जो सीनियर सिटीजन को फिक्स डिपॉजिट स्कीम पर शानदार रिटर्न दे रहे हैं?

DCB बैंक

अगर कोई वरिष्ठ नागरिक DCB बैंक में 26 महीने से लेकर 37 महीने के बीच मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करता है तो उसे बैंक द्वारा सालाना 8.1 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है।

RBL बैंक

RBL बैंक भी वरिष्ठ नागरिकों को 24 महीने 1 दिन से लेकर 36 महीने में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर 8 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है। ये ब्याज दर सालाना आधार पर है।

इंडसइंड बैंक

इंडसइंड बैंक द्वारा भी सीनियर सिटीजन को 2 साल और 9 महीने या 3 साल और 3 महीने में समाप्त होने वाली FD पर 8 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है।

IDFC बैंक

अगर कोई वरिष्ठ नागरिक IDFC बैंक में 2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल में मैच्योर होने वाली FD स्कीम में निवेश करता है तो उसे रिटर्न पर 7.75 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है।

ICICI बैंक

अगर सीनियर सिटीजन ICICI बैंक में 2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करते है तो सीनियर सिटीजन को 7.5 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है।

TDS की कटौती

उसके अलावा सीनियर सिटीजन को इस बात के बारे में जानकारी होनी चाहिए कि यदि किसी बैंक में जमा FD से कुल ब्याज से आय 50,000 रुपये से ज्यादा होती है तो बैंक द्वारा TDS लिया जाता है। वर्तमान में TDS की दर 10 फीसदी है। इसके अलावा अगर कोई वरिष्ठ नागरिक बैंक में अपना पैन कार्ड जमा नहीं करता है तो TDS की दर बढ़ जाती है।