STET परीक्षा रद्द होने पर छात्रों ने सरकार के खिलाफ जताया विरोध और राज्यपाल से सीबीआई जांच की लगाई गुहार

नावकोठी (बेगूसराय) : बिहार में बढ़ते तानाशाही व्यवस्थाओं के बीच दिनांक 26.05.2020 (मंगलवार) को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नावकोठी इकाई के द्वारा राज्यव्यापी धरना का आयोजन किया गया इस मौके पर पूर्व छात्र संघ महासचिव प्रत्याशी सह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कोषाध्यक्ष ने कहा कि नीतीश सरकार एवं भ्रष्टाचारियों के मिलीभगत से STET परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ जो खिलवाड़ किया गया उसके विरुद्ध खुल कर आवाज उठाई गई।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सरकार की जो तानाशाही नीति है जिसके कारण बिहार के लाखों युवाओं का भविष्य अंधकारमय होते दिख रहा है । STET की परीक्षा रद्द होने के पीछे सरकार एवं शिक्षा माफियाओं का बहुत बड़ा षड्यंत्र है उन्होंन कहा कि हम के राज्यपाल महोदय से मांग करते हैं कि इस मामले का निष्पक्ष सीबीआई जांच करावें ।

नगर मंत्री शिवम कुमार एवं जी. डी. कॉलेज छात्रसंघ काउंसिल मेंबर अभिषेक कुमार ने बिहार सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि कहा कि सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से लें वरना एबीवीपी सरकार को आईना दिखाने का काम करेगा और आने वाले समय में युवा विरोधी, रोजगार विरोधी इस सरकार का बिहार से नामोनिशान मिटा दिया जाएगा

वहीं प्रखंड संयोजक सुमन झा ने कहा कि बोर्ड अध्यक्ष को यथाशीघ्र इस्तीफा देने की बात कही है इस मौके पर चंदन गुप्ता, मनीष कुमार, धीरज कुमार विकास कुमार और सन्नी कुमार समेत आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।