Train Mileage : 1 लीटर तेल में कितने KM दौड़ती है ट्रेन, जानें- माइलेज का पूरा हिसाब….

Indian Railway : भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. जहां से हर रोज करोड़ों लोग सफर करते हैं और उन करोड़ों लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा हजारों ट्रेनों का संचालन किया जाता है, इन ट्रेनों को देश के अलग-अलग कोने से जोड़ा गया है. लेकिन रेलवे से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकारी है.

जिसके बारे में बेहद कम लोगों को ही पता होता है. ऐसे में क्या आपने कभी सोचा कि आखिर ट्रेन 1 लीटर तेल में कितनी दूरी तय करती है और ट्रेन कितने का माइलेज देती है अगर नहीं तो आइए आज इसका जवाब हम जानते हैं.

कितना देती है माइलेज ?

दरअसल, भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा अलग-अलग इंजन मॉडल के साथ डिब्बों से जोड़कर चलाया जाता है. ऐसे में भारतीय रेलवे अलग-अलग जगह पर अलग-अलग प्रकार की ट्रेनों का संचालन करता है. इसीलिए माइलेज अलग-अलग होता है क्योंकि कुछ ट्रेन छोटी पैसेंजर ट्रेन के रूप में तो कुछ एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में दौड़ती है.

डीजल इंजन का माइलेज

वहीं, अगर डीजल इंजन के माइलेज (Diesel Engine Mileage) की बात करें तो, यह उस इंजन पर निर्भर करता है कि वह इंजन कितने बोझ के साथ और किसी वजन क्षमता के साथ पटरियों पर चल रहा है. लेकिन एक रिपोर्ट की माने तो 12 डिब्बों वाले पैसेंजर ट्रेन को एक किलोमीटर चलने के लिए 6 लीटर तेल खपत करना पड़ता है.

जबकि, सुपरफास्ट (Superfast) और एक्सप्रेस ट्रेन (Express Train) को चलाने के लिए उसमें लगे इंजन की क्षमता के अनुसार एक किलोमीटर चलने के लिए 6 लीटर तेल खपत करना पड़ता है. हालांकि, ये माइलेज इंजन क्षमता पर निर्भर करता है.