भारत का एकलौता Railway Station- जहां एक समय में 2 जिलों में खड़ी होती है Train….

Railway : भारत मे अधिकतर लोग रेलवे से सफर करते है क्योंकि रेल एक ऐसा माध्यम है जो काफी सस्ता भी है और काफी जल्दी मंजिल तक पहुंचा देता है। आपने भी कभी ना कभी तो रेल के जरिये सफर किया ही होगा। रेल मे सफर करते हुए आपने बहुत सी ऐसी जगह देखी होंगी जो आपने पहले कभी नहीं देखी। आज हम आपको एक ऐसे हो रोचक तथ्य के बारे मे बताने जा रहे है जो आपने पहले नहीं सुना होगा।

आपको ये तो पता होगा की भारतीय रेल दुनिया की सबसे बड़ी रेलवे लाइन के मामले मे चौथे नंबर पर आती है। आपको बता दे की भारत मे सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन खड़गपुर रेलवे स्टेशन है जो की एक किलोमीटर से भी लम्बा है।

लेकिन आपको ये जानकारी नहीं होंगी की भारत मे एक ऐसा भी रेलवे स्टेशन है जो दो जिलो मे पड़ता है। जी हाँ इस रेलवे स्टेशन पर आप उतरेंगे तो आप एक साथ दो जिलों मे कदम रखेंगे। आइये आपको इस रेलवे स्टेशन के बारे मे जानकारी देते है।

काफ़ी खास है ये रेलवे स्टेशन

आपको बता दे कि ये रेलवे स्टेशन कानपुर देहात मे पड़ता है लेकिन इसी के साथ यह औरैया जिले की सीमा को भी छूता है। जी हाँ..इसका आधा हिस्सा कानपुर देहात मे आता है तो आधा हिस्सा औरैया जिले मे, इसका मैन ऑफिस कानपुर देहात मे है और आधा स्टेशन औरैया जिले मे। इस स्टेशन का नाम कंचोसी रेलवे स्टेशन है, अगर आप इसके बारे मे पहले से जानते थे तो कमेंट सेक्शन मे इसके बारे मे जरूर बताये।

कानपुर देहात के इस कंचोसी रेलवे स्टेशन पर पहले सिर्फ पैसेंजर ट्रैन ही रूकती थी लेकिन धीरे धीरे यहाँ का विकास होने से यहाँ पर अब फरक्का एक्सप्रेस का भी स्टॉपेज बना दिया है। इस एक्सप्रेस ट्रेन के यहाँ रुकने से अब यहाँ के लोगो को काफ़ी राहत मिल रही है।

कानपुर देहात के लोगो का कहना है कि यहाँ से 2 नेशनल हाईवे गुजरते है और अब एक्सप्रेस ट्रेन भी यहाँ रूकती है। इससे अब यहाँ के लोगो को यातायात मे काफ़ी सुविधा मिली है जो कि यहाँ के विकास मे काफ़ी योगदान देगी।