SBI बिना गारंटर दे रहा Loan, न लगेगी प्रोसेसिंग फीस, इंट्रेस्ट रेट भी कम, जानें- विस्तार से..

Loan on lowest interest rate by SBI : आज के समय में हर किसी व्यक्ति को किसी बड़े काम के लिए लोन लेने की जरूरत पड़ ही जाती है। चाहे फिर वह अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए लोन ले रहा हो या उनकी शादी करने के लिए। कोई व्यक्ति जमीन खरीदने के लिए लोन देता है.

तो कोई घर बनाने के लिए लोन लेता है। कई लोग सैलरी से एडवांस ले लेते हैं तो उन्हें पैसा चुकाने की चिंता रहती ही है। या फिर हर महीने एडवांस काटे जाने के कारण घर का पूरा बजट बिगड़ जाता है। ऐसे में लोग उधार पैसे लेने के बाद फंस जाता है।

लेकिन अब देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एक ऐसा शानदार ऑफर लेकर आए हैं जिसमें आपको पैसा भी मिलेगा और आपको किसी तरह की परेशानी में फंसने की जरूरत भी नहीं होगी। बैंक से पैसा उधार लेने के बाद आप उसे आसान किस्तों में चुका भी सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें ब्याज दर भी कम जा रही है।

आज हम बात कर रहे हैं देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से दिए जा रहे पर्सनल लोन ऑफर के बारे में। SBI की तरफ से ये लोन ऑफर खास तौर से सैलरीड कर्मचारी के लिए 31 जनवरी 2024 तक रखा है। इसकी खासियत है कि आपको ना तो इसमें किसी गारंटर की जरूरत होगी और न ही आपकी कोई प्रोसेसिंग फीस लगेगी।

इसका मतलब जितने रुपए का आप लोन लेंगे उतनी की उतनी पूरी रकम आपके खाते में आ जाएगी। आइये आपको बताते है कि आप कैसे इसके लिए आवेदन कर सकते है और आपको कितना लोन मिल सकता है?

नहीं चाहिए ज्यादा डॉक्यूमेंट

इसके साथ ही बैंक आपसे कोई हिडन चार्ज नहीं लिया जाता है। इस लोन के लिए आपके पास 6 महीने की सैलेरी स्लिप, 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, कंपनी आईडी प्रूफ होना चाहिए। इसके साथ ही इस लोन की एक और बड़ी खासियत यह है कि आपको यह रिड्यूसिंग इंट्रेस्ट रेट पर मिलेगा।

कितनी मिलेगी लोन की राशि

SBI के निर्देशानुसार इस लोन के लिए आपकी उम्र 21 से 58 साल के बीच होनी चाहिए और आपकी मासिक सैलरी 15 हजार रुपये होनी चाहिए। इसमें आपको 24,000 रुपये से 20 लाख रुपये का लोन मिल सकता है। ये लोन आपको 1 साल से 7 साल तक चुकाना होता है। लेकिन आपका क्रेडिट स्कोर 750 या इससे ज्यादा होना चाहिए।

SBI में नहीं खाता तो भी मिलेगा लोन

अगर आपका सैलरी अकाउंट SBI बैंक में नहीं है तो भी आपको लोन मिल सकता है। नियमों के अनुसार आपका खाता किसी भी बैंक में हो आप इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। इसके लिए आप बैंक की वेबसाइट पर लोन ऑप्‍शन में जाकर अपनी सभी जानकारियां दे सकते हैं और सभी जरूरी कार्रवाई के बाद 5 दिन के अंदर बैंक आपको लोन दे देगा।