Traffic Rule : अब ट्रैफिक चालान पर मिलेगी 90% की छूट, जानिए क्या है अंतिम तिथि….

Traffic Challan : कई बार जब हम गाड़ी चलाते हैं तो जाने अनजाने में हमसे एक छोटी-मोटी गलतियां हो जाती है। कई बार हम ओवर स्पीड में गाड़ी चला देते हैं तो कई बार रेड लाइट क्रॉस कर देते हैं। लेकिन जल्दबाजी में चलते हुए हमें पता नहीं चलता कि हम ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।

लेकिन आजकल ट्रैफिक पुलिस सचेत हो चुकी है और तुरंत ही ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने पर हमारे घर पर चालान भेज देती है जो कई बार बहुत ही ज्यादा राशि का होता है।इतनी बड़ी रकम का चलन देखकर हमारे पसीने छूट जाते हैं।

अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो यह खबर आपके लिए बेहद ही जरूरी है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि तेलंगाना में कांग्रेस की नई सरकार ने ट्रैफिक चालान भरने के लिए लोगों को छूट दी है। राज्य में ऐसे कई लोग हैं जिनका भारी भरकम चालान बकाया है। ऐसे में वह अपना चालान 26 दिसंबर से लेकर 10 जनवरी तक एक साथ जमा कर सकते हैं।

मिलेगी 90 फीसदी की छूट

आपको बता दे तेलंगाना सरकार ने पुश कोर्ट पर 90 फीसदी तक चालान राशि में छूट दी है, जिसके बाद वाहन मालिकों को केवल 10 प्रतिशत चालान का ही भुगतान करना होगा। चालान की यह छूट आरटीसी ड्राइवरों को भी दी जा रही है। इसके साथ ही टू व्हीलर और थ्री व्हीलर चालकों का 80 फीसदी चालान माफ़ किया जा रहा है।

इसके अलावा अन्य व्हीकल या हैवी व्हीकल का केवल 60 फीसदी चालान माफ किया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपनी चुनावी घोषणापत्र में वाहन स्वामियों को ट्रैफिक चालान में छूट देने का वादा किया था।

राज्य में 2 करोड़ चालान लंबित

तेलंगाना राज्य में कांग्रेस सरकार ने जीत के बाद अपना वादा पूरा करते हुए लोगों को तेलंगाना ट्रैफिक ई-चलान वेबसाइट पर विजिट करने, अपनी गाड़ी के पेंडिंग चालान की जांच करने और छूट के बाद राशि का भुगतान करने की अपील की है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अब तक करीब 2 करोड़ चालान पेंडिंग पड़े है। जबकि इससे पहले 31 मार्च 2022 को राज्य में करीब 2,40,00,000 चालान पेंडिंग थे। तेलंगाना सरकार द्वारा चलन में यह छूट दी गई है।