Railway Rules : अब ट्रेन टिकट कैंसिल होने पर मिलेगा पूरा रिफंड! जल्दी जानिए ये जुगाड़….

Train में रोजाना लाखों यात्री सफर करते हैं, कई बार लोगों को Railways से जुड़े कई नियमों के बारे में पता नहीं होता है. Indian Railways में एक नियम Ticket Refund का भी है, कई यात्रियों को ये नहीं पता होता है कि उन्हें कैसे टिकट का पैसा Refund मिल सकता है. आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से IRCTC Refund के बारे में बताएंगे!

आपको ट्रैन टिकट कैंसिलेशन चार्जेस (Train Ticket Cancellation Charges) के बारे में तो जरूर पता होगा. टिकट कैंसिल (Ticket Canceled) करने पर Cancellation चार्ज वसूला जाता है, ये चार्ज इस पर निर्भर करता है कि आपने कितनी देर पहले Ticket Ticket किया है.

अगर आपका टिकट वेटिंग लिस्ट (Train Ticket Waiting) में है और कंफर्म नहीं होता है तो आपको पूरा रिफंड मिल जाता है. इसके लिए आपको कुछ नहीं करना होता है, Refund खुद ही अकाउंट में पहुंच जाता है. हालांकि इसमें करीब ₹60 का बुकिंग चार्ज काट लिया जाता है.

अब आप सोच रहे होंगे कि आप टिकट का पूरा Refund कब क्लेम कर सकते हैं. इसके लिए Railways की तरफ से यात्रियों के लिए नियम बनाए गए हैं. अक्सर जब ट्रेन कई घंटे तक लेट हो जाती है तो ऐसे में Refund की सुविधा यात्रियों को दी जाती है.

अगर ट्रेन 3 घंटे से ज्यादा लेट है तो यात्री अपना पूरा पैसा Refund ले सकते हैं. हालांकि, अगर यात्री सफर करता है तो उसे Refund नहीं मिलेगा. यानी अगर आपने ट्रेन लेट होने के चलते किसी दूसरे साधन से जाने का फैसला किया और टिकट कैंसिल कर दिया तो आप Refund क्लेम कर सकते हैं.