Vande Bharat Train के आने से 30% कम हुआ हवाई टिकट, जानें – कितना पड़ रहा है असर…

Vande Bharat Train : सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के लॉन्च होते ही हवाई यात्रा पर सीधा असर देखने को मिल रहा है. इस नई ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के आने के बाद एयर ट्रैफिक और टिकट की दरो में काफी गिरावट देखने को मिल रहे हैं. जिसका संकेत मध्य रेलवे की ओर से मिल रहा है. हाल ही में मध्य रेलवे की ओर से उम्र और लिंग के आधार पर यात्रा को लेकर डाटा पेश किया गया. तो आइए देखते है कैसे ?

क्या बता रहा रिपोर्ट

  • CR की रिपोर्ट की माने तो मुंबई में शुरू हो रही वंदे भारत एक्सप्रेस में लगभग 31 से 45 वर्ष के बाद 15 से 30 वर्ष के युवा सफर करते हैं.
  • मध्य रेलवे की ओर से चार मार्गों पर इस वंदे भारत की शुरुआत की जा रही है जिसमें मुंबई से शिरडी और गोवा के बाद सोलापुर है.
  • इस डेटा को 15 सितंबर से 13 अक्टूबर को पेश किया गया है.
  • उत्तर में अभी बताया गया की 85,600 पुरुष 26,000 ट्रांसजेंडर 57,838 महिला ने इस ट्रेन में सफर किया है.

कब तक शुरू होगी सुविधा

इस नई वंदे भारत ट्रेन के चलने की संभावना बताई जा रही है कि, मार्च 2024 तक स्लीपर वंदे भारत लोगों के सेवा में आ सकती है. हालांकि, लांचिंग की तारीख को लेकर अभी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई इसीलिए कुछ कहना जल्दबाजी होगा. लेकिन हनुमान लगाया जा रहा है कि पहले स्लीपर में 857 वर्ष होंगे और इसमें सभी सुविधाएं लैस होगी.