औंधे मुंह गिरा सरिया का दाम, नया रेट जान खुशी से झूम उठेंगे आप!

Sariya Price : आज के समय में हर कोई सपना सजा कर बैठता है कि उसके पास एक अच्छा घर हो लेकिन घर बनाने के लिए उपकरण की जरूरत होता है. उनकी कीमत महंगी होने की वजह से लोग अच्छे तरीके से नहीं बना पाते हैं. लेकिन आज भी लोग अपना सपना पूरा करने के लिए बिल्डिंग मटेरियल प्राइस के कम होने का इंतजार करते हैं और जैसे ही कीमत कम होती है.

अच्छी क्वालिटी के सामान खरीद कर अपने घर को बनवाने का काम शुरू कर देते हैं. अब ऐसे में फेस्टिवल सीजन शुरू हो गया है और लोग कम खर्चे में अपना काम आसानी से कर सकते हैं. हम सभी जानते हैं कंस्ट्रक्शन में हम रोल सरिया निभाता है और इस समय सरिया की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.

मुंह के बल गिरा सरिया का कीमत

हम सभी जानते हैं कि अगर घर बनवाना है तो उसके लिए सरिया इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन सरिया का कीमत हमेशा आसमान छूता रहता है पर अब हाउस कंस्ट्रक्शन पर होने वाला खर्च बढ़ गया है. जिसकी वजह से लोग अपना घर नहीं बनवा पा रहे हैं. मगर उनके लिए इंतजार अब खत्म हो गया है. आप बिल्कुल सस्ते कीमत में आसानी से कई शहरों में काम हुए सजा की कीमत का लाभ उठाकर अपने घर को बनवा सकते हैं.

इन शहरों में इतना घटा कीमत

  • कानपुर में जुलाई 2023 में 53000 रुपए टन सरिया मिलता था. लेकिन अभी के समय में 47000 रुपए टन हो गया है.
  • गोवा में 51400 रूपय टन 2023 जुलाई मिल रहा था. लेकिन अक्टूबर महीने में 47,400 रुपए हो गया है.
  • गाजियाबाद में जुलाई 2023 में 50,500 रुपए टन था. लेकिन अक्टूबर 2023 में 47000 हो गया है.
  • दिल्ली में जुलाई 2023 में 51000 रुपए टन था. लेकिन अभी के समय में 47600 रुपए टर् हो गया है.

यहां से चेक करें कीमत

  • भारत के अलग-अलग शहरों में सरिया का कीमत उतरता चढ़ता रहता है. जिसकी वजह से कीमत में बदलाव देखने को मिलता है.
  • इसे चेक करने के लिए आप ayronmart.com वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
  • सरकार द्वारा इसकी कीमत पर 18% का जीएसटी शुल्क लागू किया गया है.