शिक्षा मंत्रालय ने लाॅन्च किया SWAYAM Plus पोर्टल? अब घर बैठे IIT, IIM जैसे संस्थानों से कर सकेंगे कोर्स……

SWAYAM Plus Portal : यह खबर छात्रों के लिए वह जरूरी है क्योंकि हाल ही में शिक्षा मंत्रालय के मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा SWAYAM पोर्टल लॉन्च किया गया है।सरकार ने इसे उद्योग के साथसहयोग से विकसित पाठ्यक्रम की पेशकश करने के लिए लॉन्च किया है।

प्रोग्राम एलएंडटी, माइक्रोसॉफ्ट और सिस्को सहित उद्योगों के साथ मिलकर विकसित किया गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि हमारा लक्ष्य शिक्षा को उद्योग योग्य बनाना है। इस पोर्टल के जरिए विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ ही उद्योग जगत में आवश्यक कौशल और ज्ञान प्रदान करना है।

इस पोर्टल का संचालन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही आईआईटी मद्रास के द्वारा शैक्षिक अवसर प्रदान करने के लिए स्वयं-एनपीटीईएल और मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स भी शुरू किया गया है। IIT, मद्रास की तरफ से बयान दिया गया है कि SWAYAM Portal के पास आज सबसे बड़ा रजिस्ट्रेशन आधार है। इस पोर्टल के अंतर्गत 2017 में 31 लाख रजिस्ट्रेशन से जो बढ़कर 2023 के अंतर्गत तक 72 लाख से भी अधिक हो गए है।

क्यों लॉन्च किया गया ये पोर्टल

सरकार द्वारा लॉन्च किए गए SWAYAM Portal का उद्देश्य कॉलेज के छात्रों आदि की रोजगार की क्षमता को बढ़ाना है। स्वयं पोर्टल (SWAYAM Portal) के द्वारा भारतीय ज्ञान प्रणालियों के साथ ही आईटी या आईटीईएस, प्रबंधन अध्ययन, स्वास्थ्य देखभाल, विनिर्माण, ऊर्जा, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग, आतिथ्य और पर्यटन सहित कई सेक्टरों से संंबंधित प्रोग्राम पेश किए जाएंगे।

SWAYAM Portal को लॉन्च करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि देश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू है और पहली बार है जब प्रतिष्ठित उद्योग संस्थान अपनी खुद की अकादमी के साथ आएंगे। यूजीसी और शिक्षा विभागों के साथ साझेदारी करेंगे, आईआईटी मद्रास जैसे संस्थान की ओर से इन सभी पाठ्यक्रमों को मान्यता दी जाएगी।

क्या होगा इसका फायदा

IIT, मद्रास की तरफ से बयान दिया गया है कि इस पोर्टल के माध्यम से छात्रों को पढ़ाई के साथ ही अन्य स्किल भी सिखाई जाएगी। मार्केट में जिस तरह की नौकरी की मांग है, उसी तरह छात्रों को तैयार किया जाएगा। आईआईटी, मद्रास की तरफ से बताया गया कि इस पाठ्यक्रम द्वारा शिक्षा और उद्योग के बीच की दूरी को खत्म किया जाएगा और इससे ग्रेजुएशन कर निकले छात्र अधिक नौकरी पा सकेंगे। बहुभाषी सामग्री, छात्रों की सहायता के लिए एआई-सक्षम चैटबॉट और क्रेडिट पहचान SWAYAM प्लस प्लेटफॉर्म की विशेषताएं हैं।