Harley-Davidson की बाइक X440 की बुकिंग शुरू- आम आदमी की सैलरी से भी काम है Down Payment

Desk : जानी मानी बाइक निर्माता कंपनी Harley-Davidson ने Hero Motocarp के साथ साझेदारी में एक बाइक का निर्माण किया है और उनकी इस बाइक का लोग काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. लेकिन आपको बता दें आप आपका इंतज़ार ख़त्म हो चुका है क्योंकि कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है. इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से बुक कर सकते हैं और इसके लिए आपको बुकिंग अमाउंट के तहत 25000 रुपये जमा करने होंगे. आपको बता दें कंपनी ने अपनी इस पहली मेड-इन-इण्डिया बाइक से हाल ही में पर्दा उठाया था. ये बाइक भारतीय बाजार की सबसे सस्ती बाइक होगी. इसकी लॉन्चिंग आने वाली 3 जुलाई को होगी.

डीलरशिप से मिली जानकारी के अनुसार इस बाइक की लॉन्चिंग के बाद ही इसकी कीमतों के बारे में पता चलेगा. लेकिन ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 2.5 लाख से 3.5 लाख के बीच में हो सकती है. इस साल सितम्बर के महीने में ही इसकी डिलीवरी भी शुरू की जा सकती है. लेकिन अभी तक इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई भी कन्फर्मेशन नहीं आयी है.

इस कंपनी की ये भारत में बनी ये पहली बाइक है और इसकी एक और ख़ास बात ये हैं कि इसे Hero Motocarp के साथ साझेदारी में तैयार किया गया है. इस बाइक को स्वेप्ट बैक हैंडलबार के साथ में पेश किया गया है जैसा कि किसी क्रूजर में होता है. एक मिड सेट फुट्पेग और फ़्लैट हैंडलबार भी दिया गया है और इस बाइक को स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है.

इसकी स्टाइलिंग Harley-Davidson ने की है और टेस्टिंग, डेवलपमेंट और इंजीनियरिंग Hero Motocarp द्वारा की गयी है. ये बाइक Harley के DNA में एक स्टाइलिश बाइक लग रही है. इस बाइक में de टाइम रनिंग लाइट्स का प्रयोग किया गया है जिस पर कंपनी का नाम Harley-Davidson लिखा हुआ है.

बाइक X440 को एक मॉडर्न-रेट्रो लुक दिया गया है. इसमें इंजन की बात करें तो वह एक सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 440cc का है. इसमें ये सम्भावना है कि स्लीपर क्लच को इस बाइक में स्टैण्डर्ड के तौर पर ऐड किया जायेगा.