यूट्यूबर Elvish Yadav को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें- किस मामले में फंसे…..

रेव पार्टी और पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव (elvish yadav) को नोएडा के सेक्टर-20 थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एल्विश यादव (elvish yadav) के खिलाफ नोएडा पुलिस पहले ही गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर चुकी है।

आपको बता दें कि एल्विश यादव (elvish yadav) एक चर्चित यूट्यूबर है। यूटयूब पर तरह-तरह के वीडियो चलाकर एल्विश यादव (elvish yadav) करोड़ों रूपए की कमाई करता है। रविवार को नोएडा के सेक्टर-20 (Sector-20 of Noida) थाने की पुलिस ने एल्विश यादव (elvish yadav) को गिरफ्तार कर लिया।

एल्विश यादव (elvish yadav) के खिलाफ नोएडा के सेक्टर-49 थाने में रेव पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करने का मामला दर्ज किया गया है। जिसे बाद में नोएडा के सेक्टर-20 थाने में जांच के लिए भेज दिया गया है। उसी मामल में पुलिस एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2023 में नोएडा पुलिस ने रेड के दौरान 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. इस दौरान उनके पास से 20 मिलीलीटर स्नेक वेनम और 9 जहरीला सांप मिले थे. इसमें से 5 कोबरा, एक अजगर और 2 दोमुंहे सांप और एक रैट स्नेक मिला था. उस दौरान एल्विश यादव समेत कई लोगों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 48 ए, 49, 50 और 51 के तहत केस दर्ज किया गया था. ये गैर जमानती धाराएं थी.