Electricity Bill: अब जिंदगीभर Free में जलेगी घर की लाइट, महज ₹245 खर्च करें बिजली बिल आएगा जीरो..

Electricity Bill : मौजूदा समय में हर कोई बिजली बिल (Electricity Bill ) से निजात पाना चाहता है। ऐसे में आज आप लोगों के लिए कैसा डिवाइस लिख रहा है जो आपके घरों को जिंदगीभर रोशन भी करेगा और बिजली बिल (Electricity Bill ) भी नही आयेगा। जी हां..आप बिल्कुल सही सुन रहे है। मार्केट में एक ऐसी डिवाइस आ गई है। जिस डिवाइस के बारे में हम बात कर रहे हैं वो असल में एक सोलर पावर्ड एलईडी लाइट (Solar Powered LED Light) है, इसका इस्तेमाल उन जगहों पर बखूबी किया जा सकता है।

वही, जहां पर बिजली जाने की समस्या बनी रहती है या फिर बिजली बिल जरूर से ज्यादा आता है। इस एलईडी लाइट (Led Light) की से बड़ी खासियत यही है कि इसे जलाने के लिए न तो आपको इसे ऑन करना पड़ता है और ना ही इसे किसी तरह की पावर मुहैय्या करवानी पड़ती है। सोलर पावर्ड लाइट को बस आपको ऐसी जगह पर लगाना होता है जहां पर सूरज की रोशनी आती है। इसमें लगे हुए सोलर पैनल और बैटरी से ये खुद ही पावर जेनरेट करती है साथ ही साथ इसे स्टोर भी कर लेती है।

कितनी है कीमत और क्या है खासियत : अगर कीमत और खासियत की बात करें तो इस डिवाइस को आप महज ₹245 में अमेजन से खरीद सकते हैं। अलग-अलग वेबसाइट्स पर इसकी कीमत भी अलग-अलग रहती है। इसका डिजाइन बेहद शानदार होता है और ये एलईडी लाइट पोर्टेबल रहती है जिसकी बदौलत आप आसानी से इसे कहीं पर भी ले जा सकते हैं।