Education Loan पर बैंक स्टूडेंट से कितना लेता है ब्याज? कॉलेज में एडमिशन से पहले जान लीजिए…

Education Loan : एक समय था जब रूपये की जरूरत के लिए लोगों से उधार लेना पड़ता था. मगर, अब पैसों की सभी जरूरतें Bank द्वारा पूरी की जा सकती है. लोगो की हर सुविधा के लिए बैंक ने Loan की व्यवस्था की है.अगर किसी को अपनी पढ़ाई पूरी के लिए पैसे चाहिए तो उसके लिए Education Loan की व्यवस्था की गई है.

स्टूडेंट बेहतर शिक्षा के लिए इस Loan का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या होती है स्टूडेंट लोन के लिए ब्याज दर और किन दस्तावेजों की पड़ती है जरूरत क्या आप जानते है? डाटा के अनुसार पिछले 10 सालों में विदेश जाकर पढ़ाई करने के लिए Education Loan लेने वालों में 215% के करीब बढ़ोतरी हुई है.

अगर Education Loan पर ब्याज दरों की बात करें तो यह काफी अलग-अलग होती हैं. Education Loan लेते समय आपका क्रेडिट स्कोर, लोन रीपेमेंट की अवधि, एकेडमिक ट्रैक रिकॉर्ड, कौन-सा कोर्स आप करने जा रहे हैं. इन सब बातों पर निर्भर होती है. लगभग यह ब्याज दर 8 % से लेकर 15 % तक होती है.

इसमें SBI 8.15% से लेकर 11.15% पर लोन दे रही है. तो वहीं ICICI Bank की ब्याज दर है 9.50% है. तो वहीं Axis Bank % से 15.20% की ब्याज दर से लोन दे रहा है. भारत में पढ़ने के लिए सामान्य कोर्स के लिए 4 लाख से अधिकतम 20 लाख तक का लोन लिया जा सकता है. विदेश में पढ़ने के लिए 25 लाख से लेकर 50 लाख तक का लोन लिया जा सकता है.

अगर बात करें दस्तावेजों की तो सबसे पहले स्टूडेंट अपना आईडी प्रूफ यानि आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट जैसा कोई डाॅक्यूमेंट. एड्रेस प्रूफ, और बैंक डीटेल्स देनी होती है. इसके साथ ही जो लोन ले रहा है उसके माता-पिता का सिबिल स्कोर बेहतर होना जरूरी है. जिस इंस्टिट्यूट में एडमिशन लिया है उसका एडमिशन का सर्टिफिकेट भी दिखाना होता है. एंट्रेंस एग्जाम की रिजल्ट की कॉपी भी लगती है.