Friday, July 26, 2024
National News

जानें- कौन हैं जया वर्मा सिन्हा? जो 105 साल के ​इतिहास में बनी Railway की पहली महिला CEO…

Railway Jaya Verma Sinha : जया वर्मा को हाल ही में केंद्र रेलवे बोर्ड का चेयर पर्सन और सीईओ बनाया गया है। रेलवे बोर्ड के 118 साल के इतिहास में पहली बार किसी महिला को ये कमान सौंपी गई है।

कौन है जया वर्मा

जया वर्मा सिन्हा 1998 बैच की आईआरटीएस अधिकारी हैं। जया सिन्हा अपने 35 साल से अधिक समय दक्षिण पूर्व रेलवे, उत्तर रेलवे, पूर्व रेलवे में अहम पद पर रह चुकी हैं। वो रेलवे के अहम पदों पर रहने वाली महिला हैं। जया वर्मा ने स्कूली शिक्षा सैंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल से की और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा प्राप्त की है, उन्होंने असिस्टेंट एरिया मैनेजर के तौर पर काम शुरू किया था।

रेलवे में निभाई अहम जिम्मेदारियां

ओडिशा के कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे के समय उनके काम की काफी तारीफ हुई थी और वो अब अपने पद पर 31 अगस्त 2024 तक इस नए पद पर रहेंगी। जया रेलवे बोर्ड के ट्रैफिक ट्रांसपोर्टेशन की एडिशनल मैंबर रही हैं। रेलवे की औसत सलाना माल ढुलाई अब 1.5 बिलियन के आंकड़े को पार चुकी है। साथ ही जया वर्मा इस्टर्न रेलवे की पहली महिला चीफ ऑपरेशन, कमर्शियल मैनेजर भी रह चुकी हैं।

मैत्री एक्सप्रेस चलाने में भी निभाई भूमिका

जया भारतीय उच्चायोग में  रेलवे सलाहकार के तौर पर कार्ययत रह चुकी हैं, उन्होंने भारत और बांग्लादेश के बीच मैत्री एक्सप्रेस रेल चलाने में भी अहम भूमिका निभाई है। जया के कार्यकाल में ही इस रेल सेवा की शुरुआत हुई थी।