Bank Holiday : सितंबर में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, नोट कर लें छुट्टी की पूरी लिस्ट..

Bank closed 16 days September 2023 :  भारत में कई त्योहार हर्षोल्लास से मनाया जाता है। होली के बाद त्योहारी सीजन (Festive Season) लगभग खत्म हो जाता हैं। वहीं रखबंधन के बाद कई त्योहार देश के अलग अलग राज्यों में मनाए जायेंगे। सितंबर के महीने में कई दिन बैंक बंद रहेंगे।

ऐसे में यदि आप बैंक से जुड़े काम करवाना चाहते हैं तो अभी भी करवा लें और इन छुट्टियां के बारे में जान लें, ताकि बैंक जाकर वापस न लौटना पड़े और आपका काम भी बाधित ना हो। तो आइए जानते हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में 8, 9 और 10 सितंबर को स्कूलों के साथ-साथ कुछ बैंकों में भी छुट्टी रहेगी। ऐसे में दिल्ली के लोगों को ज्यादा सतर्क रहना होगा। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सितंबर माह में छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। इस हिसाब से 30 दिन वाले सितंबर महीने में कुल 16 बैंकों की छुट्टियां रहेंगी। ऐसे में उपभोक्ताओं को इन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए अपने वित्तीय मामले निपटाने होंगे। ये छुट्टियां भी स्थानीय त्योहारों के हिसाब से होती हैं।

लगातार तीन दिन बैंक में अवकाश

त्योहारी सीजन के चलते पूरे सितंबर महीने में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है। इन 30 दिनों के दौरान कई त्योहार और महत्वपूर्ण दिन हैं जिन पर बैंकों की छुट्टी रहेगी। वहीं 18, 19 और 20 सितंबर को लगातार 3 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी। इतना ही नहीं, 27, 28 और 29 सितंबर को भी बैंक 3 दिन बंद रहेंगे। ऐसे में लोगों को इन्हें ध्यान में रखकर ही अपनी योजनाएं बनानी होंगी। कुल मिलाकर सितंबर के दूसरे पखवाड़े में यानी 15 दिनों में से 6 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी।

बतादें कि सितंबर माह में श्री कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, नुआखाई श्री नारायण गुरु समाधि दिवस, महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन, श्रीमंत शंकरदेव की जयंती, मिलाद-ए-शरीफ (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन), इंद्रजात्रा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई के मुताबिक, राज्यवार छुट्टियों में बदलाव हो सकता है।