Bangladesh news: बांग्लादेशी कार्यकर्ता और इंकलाब मंच के प्रमुख शरीफ उस्मान हादी की मौत को लेकर बांग्लादेश में जमकर बवाल कट रहा है.पूरे देश में उसके आरोपी को पकड़ने के लिए प्रोटेस्ट हो रहे हैं. इसी बीच बांग्लादेश की पुलिस ने दावा किया है कि हादी की हत्या के 2 मुख्य आरोपी मेघालय सीमा के जरिए भारत फरार हो गए हैं.
ढ़ाका पुलिस के मुताबिक हत्या के दोंनों प्रमुख आरोपी फैसल करीम मसूद और आलमगीर शेख ने स्थानीय लोगों की मदद से सीमा पार की. अब उनकी गिरफ्तारी और प्रत्यर्पण के लिए भारत से संपर्क किया जा रहा है. ढ़ाका पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपियों की मदद करने वाले 2 लोगों को भारतीय अधिकारियों ने हिरासत में लिया था.
उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस को अनौचपारिक रिपोर्ट मिली है, जिसमें बताया गया है कि संदिग्धों की मदद करने वाले दो व्यक्तियों को भारतीय अधिकारियों को हिरासत में ले लिया है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होने का इंतजार है.
Bangladesh news: टैक्सी से गए मेघायल
द डेली स्टार की एक रिपोर्ट के अनुसार डीएमपी मीडिया सेंटर में एक प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए अतिरिक्त आयुक्त एसएन नजरुल इस्लाम ने कहा कि हादी की हत्या में शामिल संदिग्ध फैसल करीम मसूद और आलमगीर शेख स्थानीय सहयोगियों की मदद से मैमनसिंह में हलुआघाट सीमा के रास्ते भारत में दाखिल हुए थे.
नजरुल इस्लाम का हवाला देते हुए द डेली स्टार ने कहा कि हमारी जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने हलुआघाट बॉर्डर पार कर भारत चले गए हैं. उन्होंने दावा किया है कि सीमा पार करने के बाद उन्हें पहले एक व्यक्ति नाम पूर्ति ने रिसीव किया, फिर टैक्सी ड्राइवर सामी ने उन्हें मेघालय के तुरा शहर ले गया.
Bangladesh news: भारतीय अधिकारियों से बातचीत
बांगलादेश सरकार भगोड़ों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए भारत के संपर्क में हैं और उनकी गिरफ्तारी और प्रत्यर्पण के लिए औपचारिक और अनौपचारिक माध्यम से बातचीत चल रही है. पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच तेजी से चल रही है और किसी को बख्शा नहीं जाएगा. इस घटना में इस्तेमाल दो विदेशी पिस्तौलों के अलावा मैगजीन, 52 राउंड गोली और खाली कारतूस भी बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही मोटरसाइकिल और उसकी नकली नंबर प्लेट भी बरामद की गई है.
बता दें कि हादी के हत्यारों को पकड़ने के लिए पूरे देश में प्रोटेस्ट किए जा रहे हैं. बता दें कि 12 दिसंबर को ढ़ाका के बिजॉयनगर इलाके में नकाबपोश हमलावरों ने उन्हें सिर में गोली मार दी. गंभीर हालत में उन्हें सिंगापुर ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: Bangladesh violence: बांग्लादेश में संसद तक कब्जा करने की धमकी, हादी मामले में तख्तापलट की चेतावनी

