Thursday, July 25, 2024
Cheriya Bariyarpur News

चेरियाबरियारपुर : जन्म प्रमाण पत्र के आवेदन पर सेविका द्वारा बगैर रिश्वत हस्ताक्षर करने से इंकार..

चेरियाबरियारपुर. अपने पुत्री का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आवेदन लेकर भटक रही महिला मुखिया के भरे दरबार में पहुंच उस वक्त फफक कर रोने लगी. जब सेविका के द्वारा जन्म प्रमाण पत्र के आवेदन पर हस्ताक्षर करने के बदले दो सौ रुपए रिश्वत की मांग कर दी गई. जानकारी के अनुसार उक्त मामला थाना क्षेत्र अंतर्गत विक्रमपुर पंचायत का है.

जहां वार्ड नंबर 04 निवासी फेकू शाह की पत्नी शहजादी खातुन अपनी पुत्री कैनात खातून का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने हेतु वार्ड नंबर 04 की सेविका एवं पंचायत के पूर्व मुखिया घनश्याम पासवान की पत्नी के समक्ष आवेदन पर हस्ताक्षर करवाने के लिए पहुंची थी. परंतु सेविका ने बगैर दो सौ रुपए रिश्वत के तौर पर लिए हस्ताक्षर करने से साफ मना कर दिया. पीड़िता ने बताया पहले तो एक दो दिन तक टहलाया गया.

बाद में रिश्वत की बात की गई. तथा हस्ताक्षर नहीं किया गया. वहीं पुछे जाने पर पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रदेश सचिव रमेश सिंह ने बताया मैं दरवाजे पर पंचायत एवं अन्य दूसरे पंचायत के कुछ गन्यमान लोगो के साथ बैठ कर जनहित से जुड़े पंचायत स्तरीय समस्याओं पर विचार-विमर्श कर रहा था. तभी पीड़िता मेरे समक्ष पहुंच कर रोने लगी. पूछने पर बताया कि सेविका तीन दिनों से दौड़ा रही थी. तथा बाद में बिना दो सौ रुपए दिए दस्तखत करने से मना कर दिया. बोली दो सौ रुपए दोगी, तभी दस्तखत होगा. इसके पश्चात मैंने भरी दुपहरिया में भीषण धूप की तपिश के बीच पीड़िता के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंच अधिकारी से मिलकर इसकी शिक़ायत की. तथा पीड़िता के आवेदन को जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए संबंधित अधिकारी के समक्ष जमा करवाकर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया.