Chanakya Niti : पत्नी के सामने भूलकर भी न खोले ये राज- जिंदगी बर्बाद होने से पहले जान लें..

Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति (Chanakya Niti) में पति-पत्नी के संबंध के में कई बातें बताई हैं। उन्होंने बताया है कि पति-पत्नी का रिश्ता काफी अहम होता है। उन्होंने अपनी नीति शास्त्र में पति-पत्नी के रिश्ते को लेकर कई खास बातें बताई हैं।

जो कि आज के समय के लिए भी उतना ही प्रासंगिक है। चाणक्य के अनुसार एक अच्छा जीवनसाथी किसी की जिंदगी स्वर्ग बन सकता है। उन्होंने यह भी कहा है कि पति-पत्नी के बीच चाहे जितना भी प्यार हो। मगर पति को अपनी पत्नी के सामने यह 4 राज नहीं खोलने चाहिए। तो चलिए जानते हैं क्या है वह चार बातें।

अपनी कमजोरी का पता ना लगने दें

चाणक्य नीति (Chanakya Niti) में कहा गया है कि पति को अपनी कमजोरी पत्नी के सामने नहीं बताना चाहिए। क्योंकि यदि वह आपकी कमजोरी जान जाएगी तो वह इसका फायदा उठा सकती है। जब पत्नी को आपकी किसी कमजोरी के बारे में पता चल जाता है तो बार-बार वह इस बात से आपको ब्लैकमेल कर आपसे अपनी सारी बातें मानव सकती है।

दान की बातें ना बताएं

आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) का कहना है कि पति-पत्नी के रिश्ते चाहे कितने भी अच्छे क्यों ना हो। पति को दान पुण्य से जुड़ी बातें अपनी पत्नी को नहीं बतानी चाहिए। क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि यदि पत्नी इस बारे में जान ले तो वह शायद आपको ऐसा करने से रोके। इस वजह से उन्हें इस बात के बारे में नहीं बताना चाहिए। चाणक्य के अनुसार दान ऐसे करना चाहिए कि किसी को कानों कान खबर ना हो। गुप्त दान अच्छा माना जाता है।

ना बताएं कितनी है कमाई

आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) की नीति शास्त्र में यह कहा गया है कि पति-पत्नी में चाहे कितना भी प्यार क्यों ना हो पति को अपनी कमाई के बारे में पत्नी को नहीं बताना चाहिए। क्योंकि यदि पत्नि को आपकी कमाई के बारे में पता चल जाए तो वह सब कुछ का हिसाब रखेंगी। वे फिर आपके खर्च करने पर भी रोक लगा सकती हैं।

ना बताएं अपने अपमानित होने की बात

आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) का कहना है कि पति को अपनी पत्नी से अपने साथ हुए अपमान के बारे में नहीं बताना चाहिए। क्योंकि जब उन दोनों के बीच बहस होगी तो पत्नी उन्हें उनके अपमान के बारे में याद दिलाएगी। गुस्से वह इस बात को हथियार बनाकर आपको नीचा दिखा सकती है।