Friday, July 26, 2024
Knowledge

Pre Marriage Training : यहां शादी होने से पहले लड़कों को मिलती है ट्रेनिंग, जानिए- क्या है रिवाज..

Mangaia Tribe Marriage Training : दुनिया में अलग-अलग जाति-धर्म और संप्रदाय के लोग रहते हैं. जहां शहर के लोगों ने मॉडर्न लाइफ अपना लिया है वो अपने हिसाब से अपना जीवन जीना पसंद करते हैं. लेकिन कुछ ऐसी चीज हैं जो सामाजिक तौर पर भी अपने नायक नहीं था. उसे भी लोगों ने अपना लिया है उन रिवाज को बदल दिया है.

लेकिन कुछ ऐसे लोग थे जिन्होंने अपने रिवाज को अभी तक पैसा का वैसा ही रखा है. इन लोगों ने मॉडर्न लाइफस्टाइल को पसंद ही नहीं किया है ऐसे लोग शहर से दूर रहें अपने कबीले में अपने रिवाज के साथ अपने धर्म और मजहब के साथ जुड़े हुए हैं.

दरअसल, इन ट्राइब्स की लिस्ट में एक नाम मनगाइया ट्राइब्स शामिल है जो कुछ ऐसी अजीबोगरीब रिवाज के साथ जीते हैं. जिसकी वजह से यह काफी विवादों में भी रहते हैं. अगर देखा जाए तो शहर के सबसे मॉडर्न लोगों से भी ज्यादा आज़ाद ख्याल के लोग इस ट्राइब्स के ही हैं.

लेकिन इसे भी तरह से एथिकल नहीं कहा जा सकता है. क्योंकि खासकर बच्चों को लेकर मौजूद कुछ रिवाज के आधार पर यहां कम उम्र से ही लड़कों को मर्द बनाने की ट्रेनिंग दे दी जाती है जिसमें शायद हम शहर के चाइल्ड एब्यूज के नाम से बुला सकते हैं.

शादी के लिए लड़के किए जाते हैं तैयार

वहीं इस रिवाज के पीछे की वजह बताई जाती है कि कबीले के लोग नहीं चाहते हैं की शादी के बाद उनके लड़के और उनकी पत्नी में किसी तरह का कोई विवाद हो इस वजह से लड़कों को शादी से पहले ही अच्छी खासी ट्रेनिंग दी जाती है ताकि शादी से पहले उन्हें कई पार्टनर बदलने के लिए भी इजाजत दिया जाता है. हालांकि, यह ट्रेनिंग लड़कियों के लिए मान्य नहीं है. लेकिन इस ट्राइब्स में 13 साल के लड़कों का खतना कराना अनिवार्य माना जाता है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।