Friday, July 26, 2024
India

भारत में बन रहा दुनिया का सबसे एडवांस ‘जुड़वां रेल सुरंग’, 4.7KM होगी लंबाई, जानें –

Haryana Orbital Rail Corridor: हरियाणा की पहाड़ी  यानि अरावली की पहाड़ियों से अब देश की पहली ट्विन ट्रैन टनल  शुरू होने वाली है। गौरतलब हो कि इसका निर्माण हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवेलपमेंट कॉरपोरेशन इस 4.7 किमी डबल सुरंग का निर्माण करने जा रहा है। 

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल के अनुसार  “हरियाणा ऑर्बिट रेल कॉरपोरेशन (HORC) की ट्विन टनल का निर्माण जल्द शुरू होगा, जिसके जरिए गुरुग्राम में प्रस्तावित आईएमटी सोहना और धुलावत स्टेशनों के बीच दूरी कम की जाएगी। 

सुरंग की लंबाई 4.7 किमी होगी और ये 80 मीटर की चट्टान से होकर गुजरेगी। ये टनल आधुनिक तकनीक से बनेगी, जिससे माल का परिवहन और आवाजाही भी शुरू होगी और इसमें न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग मेथड भी शामिल है, जो चुनौतीपूर्ण इलाके में सुरंग बनाने में अपनी सुरक्षा और एक्सपर्टीज के लिए प्रसिद्ध है। 

ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर पर चलने वाली ट्रेनें इस सुरंग से निकलेंगी और ये ट्विन टनल से सोहना और नूह जिले रेलमार्ग से जुड़ेंगे, इसकी ऊंचाई करीब 25 मीटर होगी और ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे के साथ बनाने की तैयारी की जा रही  है,

इस ट्रेन का सबसे ज्यादा फायदा मानेसर,सोनीपत और नूह को मिलने वाला है।  इस सुरंग के बनने के बाद पूरा होने के बाद दिल्ली-एनसीआर पर रेलवे यातायात का  बोझ कम हो जाएगा।  यह कॉरिडोर ट्रेनों के लिए बाईपास का काम करेगा। इस कॉरिडोर से यात्री ट्रेनों को 160 किलोमीटर की रफ्तार से चलाया जा सकेगा।