Aamir Daughter Ira Khan-Nupur Shikhare wedding : आमिर खान (Aamir Khan) की तरह ही उने बच्चे भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर मीडिया लाइम लाइट का हिस्सा बने रहते हैं। इसी तरह एक बार फिर आमिर खान की बेटी इरा खान Ira Khan सुर्खियों में आ गई है। इस बार इरा अपने बॉयफ्रेंड नूपुर के साथ शादी की खबरों को लेकर मीडिया में चर्चा का विषय बन गई है।
इरा ने खुद ही ये बात मीडिया के सामने रखी हैं। यहां तक की इरा ने अपनी वेडिंग डेट का ऐलान भी कर दिया है। हालांकि शादी कहाँ और कैसे होगी इस बात पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ हैं।
इरा अपनी शादी को लेकर अभी कुछ भी मीडिया में नहीं बताया हैं। उन्होंने सिर्फ अभी अपनी शादी की तारीख बताई हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इरा खान Ira Khan 3 जनवरी को अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ शादी कके बंधन में बंधने वाली है।
आपको बता दे की इरा लंबे समय से नूपुर को डेट कर रही है। दोनों को एक साथ कई बार मीडिया पैप ने स्पॉट किया हैं। इसके साथ ही नूपुर को खान फैमिली क फ़ंक्शंस से लेकर कैजुअल मीटिंग तक में साथ देखा गया हैं। आमिर खान की बेटी Ira Khan इरा अब 26 साल की हो चुकी है ऐसे में वे अब जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं।
इरा ने यहां 3 जनवरी की तारीख तो मीडिया के साथ शेयर कर ली लेकिन वे कौन से साल में 3 जनवरी को शादी करेगी इस बात के बारे में उन्होंने कुछ भी नहीं बताया है। इस तारीख के पीछे भी इरा ने एक खास वजह बताई है। इरा Ira Khan ने बताया हैं की 3 जनवरी उनके और नूपुर के लिए बेहद खास है। इसलिए वे 3 जनवरी को ही शादी करना चाहती है। जब मीडिया ने उनसे इसकी वजह पूछी तो इरा ने बताया की इस दिन ही उन्होंने पहली बार किस किया था।